रोहित शर्मा के पैर छूते दिखा सिक्किम खिलाड़ी? जानिए क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में रोहित शर्मा ने सात साल बाद वापसी करते हुए नाबाद 155 रन की शानदार पारी खेली। मैच के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दावा किया गया कि सिक्किम का एक खिलाड़ी रोहित के पैर छू रहा है। चो चलिए जानते हैं वीडियो की सच्चाई…

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 25 December 2025, 10:31 AM IST

Jaipur: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास रहा। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सात साल बाद टूर्नामेंट में वापसी की और ऐसी पारी खेली, जिसने मैच का पूरा रुख बदल दिया। रोहित की बल्लेबाज़ी के साथ-साथ मैच से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसने अलग ही चर्चा छेड़ दी।

वायरल वीडियो ने मचाया भ्रम

मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि सिक्किम टीम का एक खिलाड़ी रोहित शर्मा के पैर छू रहा है। वीडियो को देखकर कई यूज़र्स ने इसे सम्मान से जोड़कर देखा। हालांकि, जब वीडियो को ध्यान से देखा गया, तो सच्चाई कुछ और ही निकली। दरअसल, वह खिलाड़ी अपने हाथ से गिरी टोपी को उठाने के लिए झुका था। वीडियो को गलत संदर्भ में शेयर किया गया, जिससे भ्रम फैल गया।

सिक्किम की संघर्षपूर्ण बल्लेबाज़ी

मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिक्किम की टीम ने 50 ओवर में 236 रन बनाए। टीम की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज़ आशीष थापा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 84 गेंदों में 79 रनों की अहम पारी खेली। उनके अलावा अन्य बल्लेबाज़ बड़ी साझेदारी नहीं कर सके, लेकिन टीम ने एक प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।

रोहित शर्मा की ऐतिहासिक पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के लिए रोहित शर्मा ने अकेले दम पर मैच खत्म कर दिया। रोहित ने 94 गेंदों में नाबाद 155 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और 9 छक्के शामिल थे। उन्होंने सिर्फ 62 गेंदों में शतक पूरा किया और अपनी क्लास का शानदार प्रदर्शन किया। मुंबई ने लगभग 20 ओवर शेष रहते आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया।

यह भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले जेल जाएंगे यश दयाल? RCB के प्लेयर को कानूनी मैदान पर लगा झटका

सात साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी

यह मैच रोहित शर्मा का सात साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में पहला मुकाबला था। रोहित ने 2008 में इस टूर्नामेंट में डेब्यू किया था और उसी साल अपना पहला शतक भी लगाया था। यह लिस्ट ए क्रिकेट में उनका 37वां शतक रहा, जिसने घरेलू क्रिकेट में उनकी निरंतरता को एक बार फिर साबित किया।

डेविड वार्नर के रिकॉर्ड की बराबरी

रोहित शर्मा की यह पारी रिकॉर्ड के लिहाज़ से भी खास रही। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 150 से अधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वार्नर की बराबरी कर ली। अब दोनों खिलाड़ियों के नाम ऐसी नौ-नौ पारियां दर्ज हैं। रोहित ने इससे पहले 2019 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 159 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें- इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ विराट कोहली का नाम, ये कमाल करने वाले बने दूसरे भारतीय खिलाड़ी

विराट कोहली ने भी घरेलू क्रिकेट में चमक बिखेरी

उसी दिन घरेलू क्रिकेट में विराट कोहली ने भी शानदार प्रदर्शन किया। बेंगलुरु में खेले गए मैच में विराट ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ शतक लगाया। यह उनके चौथे लिस्ट ए मैच में तीसरा शतक था। उनकी पारी की बदौलत दिल्ली की टीम ने 37.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर चार विकेट से जीत दर्ज की।

 

Location : 
  • Jaipur

Published : 
  • 25 December 2025, 10:31 AM IST