शादी टलने के 33 दिन बाद फिर दिखेगी स्मृति मंधाना की तूफ़ानी वापसी! इस टीम से भिड़ेगी वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना व्यक्तिगत जीवन की मुश्किलों का सामना करने के बाद जल्द ही मैदान पर वापसी करने जा रही हैं। शादी टलने के 33 दिन बाद वे दिसंबर के अंत में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकती हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 November 2025, 4:14 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना एक कठिन निजी दौर के बाद जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया को पहली बार क्रिकेट विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन इसी खुशी के बीच उनकी निजी ज़िंदगी में अचानक बड़ा मोड़ आया, जब वे 23 नवंबर को होने वाली अपनी शादी से ठीक पहले एक गहरे दुख से गुजरीं।

अचानक शादी टलने से फैंस हुए मायूस

स्मृति मंधाना की अपने मंगेतर पलाश मुच्छल से शादी अचानक टल गई, जिससे वे पिछले कुछ दिनों से सार्वजनिक रूप से दूर रहीं। फैंस लगातार मंधाना के लिए दुआएं कर रहे थे और उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे थे। अब उनकी यह प्रतीक्षा जल्द ही समाप्त होने वाली है, क्योंकि जानकारी के अनुसार मंधाना दिसंबर के अंत में होने वाली श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के साथ जुड़ सकती हैं। शादी टलने के बाद 33 दिन बीतते ही यह उनकी पहली मैदान वापसी होगी।

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज

भारतीय महिला टीम ने 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इतिहास रचते हुए पहली बार वनडे विश्व कप खिताब जीता था। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर देश को गौरवान्वित किया।

27 November: क्रिकेट इतिहास का ‘ब्लैक डे’, जानें वो घटना जिसने दुनिया को रुला दिया

वर्ल्ड कप की जीत के बाद टीम को बांग्लादेश से सीरीज खेलनी थी, लेकिन पड़ोसी देश की परिस्थितियों को देखते हुए इस टूर को स्थगित कर दिया गया। इससे टीम इंडिया का क्रिकेट एक्शन रुका हुआ था और फैंस आगे की सीरीज को लेकर लगातार सवाल कर रहे थे।

टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी मैच

अब ताज़ा जानकारी के अनुसार भारतीय महिला टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। तीनों मैच केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में 26, 28 और 30 दिसंबर को आयोजित होंगे। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगी, क्योंकि एक ओर भारत ताज़ा-तरीन वनडे विश्व चैंपियन है, वहीं श्रीलंका मौजूदा टी20 एशियन चैंपियन है।

शादी टलने के बाद मैदान में वापसी करेंगी मंधाना

Smriti Mandhana and Palash Muchhal (Img: Google)

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल (Img: Google)

स्मृति मंधाना अपनी शादी को लेकर बेहद उत्साहित थीं, लेकिन 23 नवंबर को अचानक उनके पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जिसके बाद स्मृति मंधाना ने बिना देर किए शादी को टालने का निर्णय लिया। उनके इस फैसले की हर तरफ प्रशंसा हुई, लेकिन इस घटना ने उन्हें भावनात्मक रूप से प्रभावित भी किया।

WPL 2026 मेगा ऑक्शन: 277 स्लॉट खाली, कितने बजे शुरू होगी नीलामी और टीमों के पास कितना पैसा? जानें सबकुछ

अब उनकी वापसी की खबर से फैंस में फिर से उत्साह देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वे एक बार फिर टीम इंडिया की ओपनिंग की कमान संभालेंगी और अपने तेज़तर्रार खेल से टीम को आगे ले जाएंगी।

फैंस में बढ़ा रोमांच

फैंस सोशल मीडिया पर लगातार मंधाना की वापसी को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। वर्ल्ड कप के बाद यह टीम इंडिया का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा, इसलिए यह सीरीज खास महत्व रखती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 November 2025, 4:14 PM IST