New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच आज से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसी के साथ भारतीय कप्तान शुभमन गिल के नाम एक अजीब रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
15 बार हारे टॉस
दरअसल, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने एक भी टॉस नहीं जीता है। वह पांचों के पांचों टॉस हार गए हैं। इतना ही नहीं, भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 15वें मैच में टॉस हारी।
An unwanted record for India..
India loses its 15th consecutive toss in international cricket.
Shubman Gill loses 5/5 tosses this series.#ENGvsIND | #OvalTest | #Shubmangill #BCCI pic.twitter.com/QwT7W6UkqL
— jiiteender Singh Kalsi (@jiiteender) July 31, 2025
21 सदी में दूसरी बार हुआ ऐसा
टेस्ट कप्तान के तौर पर शुभमन गिल इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक भी टॉस नहीं जीत सके। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक ऐसा सिर्फ 14 बार हुआ है। वहीं, 21वीं सदी में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब कोई टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कोई भी टॉस नहीं जीत सकी। इससे पहले ऐसा सिर्फ साल 2018 में टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर हुआ था, जब विराट कोहली कप्तानी कर रहे थे और एक भी मैच में टॉस नहीं जीत सके थे।
क्या ड्रॉ पर खत्म होगी सीरीज?
पिछली 13 टेस्ट सीरीज में जब कोई टीम सभी टॉस हारी, तो तीन बार वह सीरीज को ड्रॉ पर खत्म करने में कामयाब रही, जबकि एक बार उसने सीरीज जीती भी, जो इंग्लैंड ने साल 1953 में किया था जब उसने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेली थी। ऐसे में इस सीरीज का नतीजा क्या होता है ये देखने लायक होगा।
दोनों टीमों में चार-चार बदलाव
पांचवें टेस्ट के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में चार-चार बदलाव किए हैं। भारत ने ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को मौका दिया है। शार्दुल ठाकुर की जगह करुण नायर, जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा और अंशुल कंबोज की जगह आकाश दीप को शामिल किया गया है।
इंग्लैंड की टीम ने भी चार बदलाव किए हैं। चोट या रणनीतिक वजहों से बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और लियाम डॉसन को बाहर किया गया है। उनकी जगह जैकब बेथेल को शामिल किया गया है जो छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। साथ ही, सरे के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग को भी टीम में जगह मिली है।