Shubman Gill Hospitalized: इंडिया टीम की बढ़ी मुश्किल, भारतीय कप्तान शुभमन गिल अस्पताल में भर्ती

भारतीय टीम के लिए शनिवार को मैच के बीच एक बुरी खबर भी देखने को मिली। गर्दन में जकड़न के चलते बीच मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को मैदान छोड़ना पड़ा और अब कप्तान शुभमन गिल को गर्दन में चोट के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनका कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 15 November 2025, 11:22 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय कप्तान शुभमन गिल को टेस्ट मैच के बीच ही अचानक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। गिल को मैच के दूसरे दिन गर्दन में दर्द उठा था, जिसके कारण वो रिटायर्ड हर्ट होकर लौट गए थे। मगर अब उन्हें कोलकाता के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जिसके चलते उनका इस टेस्ट की दूसरी पारी में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

शॉट मारते ही उठा दर्द, हुए रिटायर्ड हर्ट

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गिल के साथ ये हादसा हुआ। शनिवार 15 नवंबर को टीम इंडिया अपनी पहली पारी आगे बढ़ाने उतरी थी। पहले सेशन में जब वॉशिंगटन सुंदर आउट हुए तो कप्तान गिल बैटिंग के लिए उतरे. दो गेंदों का सामना करने के बाद तीसरी गेंद पर गिल ने स्वीप शॉट खेला और चौका जमाया। मगर जैसे ही उन्होंने शॉट जड़ा, उनकी गर्दन में जोर का दर्द होने लगा और तुरंत उन्होंने अपना हेल्मेट उतार दिया। टीम के फिजियो ने उनकी जांच की और फिर वो रिटायर्ड हर्ट होकर लौट गए।

शुभमन गिल को लेकर आयी बड़ी खबर

भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच मोर्नी मोर्कल ने कहा  कि हमें पता करना होगा कि उसकी गर्दन में ऐंठन कैसे आई। शायद रात को ठीक से सो नहीं पाया। इसका कार्यभार से कोई लेना देना नहीं है।’ गिल इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में कप्तानी के बाद से लगातार हर प्रारूप में खेल रहे हैं। शनिवार को आस्ट्रेलिया में सफेद गेंद की सीरीज खत्म होते ही वह यहां टीम से जुड़ गए और मंगलवार को पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया।

मोर्कल ने टाइमिंग को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि गिल काफी फिट है और अपना बहुत ध्यान रखता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुबह उसकी गर्दन में ऐंठन आ गई. हमें उस समय उससे एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। टाइमिंग खराब रही.’ इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा कि शुभमन गिल की गर्दन में ऐंठन है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। आज उनकी प्रगति को देखकर उनके आगे खेलने के बारे में फैसला किया जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा कि गिल चिकित्सा निगरानी में हैं और आगे की जांच के आधार पर उनके खेल में भाग लेने पर निर्णय लिया जाएगा। यह अभी तय नहीं है कि गिल बाकी टेस्ट मैच खेल पाएंगे या नहीं।

पहले भी इस समस्या से जूझे गिल

भारतीय कप्तान पूर्व में भी इस समस्या से ग्रसित रहे हैं। अक्टूबर 2024 में बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पहले टेस्ट मैच से पहले गिल को गर्दन में अकड़न की समस्या हुई थी. इस वजह से वह मैच से बाहर हो गए थे। इसी समस्या के कारण गिल जुलाई 2024 में पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाए थे। हालांकि, पहला टेस्ट समाप्ति की ओर है, दूसरे दिन के खेल तक 93 रन पर अफ्रीकी टीम ने अपने 7 विकेट खो दिए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत को कितना लक्ष्य मिलता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 15 November 2025, 11:22 PM IST