‘लास्ट चांस टू सी देम प्ले…’, रोहित-विराट को लेकर पैट कमिंस का इमोशनल बयान, भविष्य पर कही बड़ी बात

इंडिया 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। यह सीरीज रोहित और विराट की लंबे समय बाद वापसी का मौका है, जो करीब 8 माह बाद मैदान पर दिखेंगे। हालांकि, पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 15 October 2025, 3:37 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो चुकी है, जहां वह 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भाग लेगी। इस दौरे की खास बात यह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया की जर्सी में वापसी कर रहे हैं। दोनों दिग्गज आखिरी बार मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे। अब लगभग आठ महीनों के बाद, फैंस उन्हें एक बार फिर एक्शन में देखेंगे।

कमिंस का चौंकाने वाला दावा

ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ और कप्तान पैट कमिंस ने रोहित और विराट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। कमिंस ने दोनों खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि यह सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया में शायद उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय दौरा हो सकता है। उन्होंने कहा, "विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले 15 सालों से भारतीय क्रिकेट की रीढ़ रहे हैं। वे जब भी मैदान पर उतरते हैं, ऑस्ट्रेलियाई दर्शक भी उन्हें चीयर करते हैं। शायद अब वे उन्हें आखिरी बार हमारी धरती पर खेलते हुए देखें।"

pat cummins on virat kohli and rohit sharma

पैट कमिंस, विराट कोहली और रोहित शर्मा (Img: Internet)

कमिंस का यह बयान फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) या खिलाड़ियों की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सीरीज से बाहर होने पर कमिंस ने जताई निराशा

पैट कमिंस वर्तमान में चोट से जूझ रहे हैं और भारत के खिलाफ इस महत्वपूर्ण दौरे का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा, "भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ से बाहर होना मेरे लिए काफी निराशाजनक है। ऑस्ट्रेलियाई फैंस को इस सीरीज़ का लंबे समय से इंतज़ार था, और माहौल बेहद ज़ोरदार होने वाला है।"

कमिंस ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज़ को भविष्य की तैयारी के रूप में देख रही है, जिसमें युवाओं को आज़माया जाएगा। "हम कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं जो पिछले विश्व कप में नहीं खेले थे, ताकि हम देख सकें कि वे दबाव में कैसा प्रदर्शन करते हैं," उन्होंने जोड़ा।

रोहित और विराट की वापसी से टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदें

रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी से भारतीय टीम को एक बार फिर मजबूती मिली है। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के पास अनुभव का खज़ाना है और वे टीम को वनडे सीरीज़ में विजयी शुरुआत दिलाने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। यह सीरीज़ आने वाले वर्षों के लिए उनके भविष्य को लेकर भी दिशा तय कर सकती है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में पहले वनडे से होगी। इससे पहले ही पैट कमिंस का बयान इस दौरे को और दिलचस्प बना रहा है। अब देखना यह होगा कि क्या रोहित और विराट अपने ‘संभावित आखिरी ऑस्ट्रेलियाई दौरे’ को जीत के साथ यादगार बना पाएंगे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 15 October 2025, 3:37 PM IST

Advertisement
Advertisement