IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज के बीच भारत की बढ़ी मुसीबत, ये खिलाड़ी होगा पूरी सीरीज से बाहर!

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर मेजबान के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से शुरू होने वाला है, लेकिन इस करो या मरो वाले मैच से पहले ही भारत के लिए एक बुरी खबर आ गई है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 21 July 2025, 10:19 AM IST
google-preferred

New Delhi: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम काफी परेशानियों का सामना कर रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के खेमें चोट ने सभी की मुसिबतें बढ़ा रखी है। पहले से ही ऋषभ पंत, आकाशदीप और अर्शदीप सिंह चोटिल थे। जिसके बाद अब खबर भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने की भी आने लगी है।

दरअसल, भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर मेजबान के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से शुरू होने वाला है, जो भारत के लिए काफी अहम मैच है। लेकिन, इस मैच से पहले भारत को झटके पर झटके लग रहे हैं। खबरों की मानें तो नीतीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट की वजह से इंग्लैंड दौरे से बाहर हो सकते हैं।

रेड्डी को लगी घुटने में चोट

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले नीतीश रेड्डी के चोटिल होने की खबर सामने आई है। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेड्डी रविवार को जिम में ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गए। भारतीय मेडिकल टीम को स्कैनिंग के दौरान लिगामेंट में चोट का पता चला।

कुछ खास नहीं कर पाए नीतीश

नीतीश कुमार रेड्डी भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही इस सीरीज में खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए और एक-एक रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने अपने पहले ओवर में दो अहम विकेट लिए और दूसरी पारी में भी एक और विकेट लिया। इस बीच, बल्ले से उनका निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा, जहां उन्होंने पहली पारी में 30 रन बनाए। फिर रन चेज में उन्होंने 13 रन बनाए और भारत 22 रनों से हार गया।

आकाश-अर्शदीप भी चोटिल

वहीं, तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह भी चोटिल हैं, जिसकी वजह से टीम का टेंशन और भी ज्यादा बढ़ गई है। जिसके बाद दोनों के कवर के तौर पर बीसीसीआई ने रविवार को तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम इंडिया में शामिल किया है। कंबोज उस इंडिया ए टीम का हिस्सा थे, जिसने सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनाधिकारिक मैच खेले थे। कंबोज ने इन मैचों में पांच विकेट लिए थे और एक अर्धशतक भी लगाया था।

बुमराह को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

जानकारी के लिए बता दें कि मैनचेस्टर के अहम मुकाबले को देखते हुए माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले में खेल सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन, मुकाबले की अहमीयत देखते हुए ये फैसला लिया जा सकता है।

करो या मरो वाला मैच

गौरतलब है कि टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर वाला मैच काफी अहम है। इस मुकाबले में हार की कोई गुंजाइश नहीं है। अगर इस मैच को भारत हार जाता है तो वह सीरीज ही हार जाएगा, क्योंकि इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में ये मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाला है।

 

 

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 July 2025, 10:19 AM IST