Site icon Hindi Dynamite News

‘अगले साल मैं…’ IPL 2026 खेलने को लेकर आया माही का जवाब, कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2026 में खेलने को लेकर आखिरकार चुप्पी तोड़ी और मजेदार अंदाज में कहा कि डॉक्टर ने उन्हें सिर्फ आंखों की रोशनी के लिए क्रिकेट खेलने की इजाजत दी है, शरीर के लिए नहीं। चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान माही ने टीम की भविष्य की योजनाओं, ऋतुराज गायकवाड़ की भूमिका और सीएसके के साथ अपने गहरे रिश्ते पर भी खुलकर बात की।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
‘अगले साल मैं…’ IPL 2026 खेलने को लेकर आया माही का जवाब, कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल

Chennai: महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें दुनिया एक महान कप्तान और बेहतरीन फिनिशर के रूप में जानती है, अब सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते नजर आते हैं। यही कारण है कि हर सीजन के बाद फैंस के मन में यह सवाल उठता है कि क्या माही अगली बार खेलते दिखेंगे या नहीं। इस बार भी आईपीएल 2026 को लेकर यही चर्चा जोरों पर है। लेकिन अब खुद धोनी ने इस सबसे बड़े सवाल का जवाब दे दिया है।

सिर्फ आंखों से क्रिकेट…

हाल ही में धोनी चेन्नई में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जब वहां उनसे पूछा गया कि क्या वो आईपीएल 2026 में खेलेंगे, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया “मुझे अगले 5 साल तक क्रिकेट खेलने की इजाजत मिल गई है। लेकिन बस एक ही दिक्कत है कि डॉक्टर ने सिर्फ आंखों की रोशनी के लिए इजाजत दी है, शरीर के लिए नहीं। लेकिन मैं सिर्फ अपनी आंखों से क्रिकेट नहीं खेल सकता।” इस जवाब ने ना सिर्फ दर्शकों को हंसाया, बल्कि संकेत भी दे दिया कि उनका खेलना पूरी तरह तय नहीं है और यह फिटनेस पर निर्भर करेगा।

गायकवाड़ की वापसी पर धोनी

इसी कार्यक्रम में धोनी ने टीम मैनेजमेंट से जुड़ी बातों पर भी खुलकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि अगले सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी से टीम को संतुलन मिलेगा। धोनी का मानना है कि 2026 के मिनी ऑक्शन में टीम कुछ अहम बदलाव करेगी जिससे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मजबूत होकर उभरेगी। धोनी ने संकेत दिए कि गायकवाड़ अगले सीज़न में टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं, जिससे एक नई लीडरशिप की शुरुआत हो सकती है।

चेन्नई से रिश्ता सिर्फ क्रिकेट का नहीं…

धोनी ने चेन्नई और सीएसके के साथ अपने रिश्ते पर भी भावुक अंदाज में बात की। उन्होंने कहा, “यह रिश्ता आईपीएल शुरू होने से भी पहले का है। 2005 में मैंने अपना टेस्ट डेब्यू चेन्नई में किया था। तब से यह जुड़ाव शुरू हुआ और सीएसके ने इसे और गहरा कर दिया।”

उन्होंने बताया कि हर साल 45-50 दिन चेन्नई में बिताने से उनका इस शहर से आत्मीय रिश्ता बन गया है। माही ने यह भी माना कि इस शहर और फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें एक बेहतर इंसान और क्रिकेटर बनने में मदद की है।

धोनी का फैसला शरीर की इजाजत पर टिका

हालांकि धोनी ने साफ तौर पर नहीं कहा कि वे आईपीएल 2026 में खेलेंगे या नहीं, लेकिन उनका इशारा यह जरूर था कि अगर शरीर साथ देगा तो वे मैदान पर उतर सकते हैं। फिलहाल फैन्स को इंतज़ार है उस पल का, जब माही एक बार फिर पीली जर्सी में मैदान पर उतरें।

Exit mobile version