कैसे Bigger, Bolder, Better…हुए हार्दिक, शादी टूटने के बाद किसने संभाला? खुद ही खोल दिए सारे राज

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज़ के पहले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया। हार्दिक ने गेंदबाज़ी में भी अहम योगदान किया। जिसके बाद उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के बारे में भी बात की और बताया की उन्हें किसने संभाला है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 10 December 2025, 3:08 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की T20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में हार्दिक की तूफानी पारी ने भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 78/4 पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन हार्दिक ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाकर स्कोर को 175/6 तक पहुंचाया।

आक्रमक बल्लेबाजी से मचाया तहलका

उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी ने टीम को बड़ा स्कोर बनाने का आत्मविश्वास दिया और विरोधी गेंदबाज़ी को भी दबाव में डाल दिया। हार्दिक की पारी में चार ऊँचे छक्के और दो बिना देखे छक्के शामिल थे, जिससे दर्शक रोमांचित हो गए। उनके शानदार प्रदर्शन के बाद, भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल की।

हार्दिक की गेंदबाज़ी का भी अहम योगदान

हार्दिक पांड्या की भूमिका सिर्फ़ बल्लेबाज़ी तक सीमित नहीं रही। उन्होंने अपने स्पिन और पेस के मिश्रण से विरोधी बल्लेबाज़ों को परेशान किया। साउथ अफ्रीका की टीम 74 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसमें हार्दिक ने महत्वपूर्ण विकेट लिया। उनकी इस बहुआयामी भूमिका ने टीम के लिए बैलेंस बनाए रखा और मैच का रुख बदलने में मदद की।

हार्दिक ने अपनी गर्लफ्रेंड को दिया श्रेय

मैच के बाद हार्दिक ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी गर्लफ्रेंड, महिका शर्मा को दिया। BCCI.TV पर साझा किए गए वीडियो में उन्होंने कहा, “मैं अपनी पार्टनर को खास तौर पर धन्यवाद देना चाहूंगा। जब से वह मेरी ज़िंदगी में आई है, बहुत सी अच्छी चीज़ें हुई हैं। उसने हमेशा मेरा साथ दिया है। मुझे लगता है कि मैं अपनी ज़िंदगी में हमेशा ईमानदार और सच्चा रहा हूं।”

हार्दिक ने यह भी बताया कि उनके लिए निजी ईमानदारी और अपने अंदर के भावों को व्यक्त करना सबसे महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें- दो खिलाड़ियों का करियर खा रहे शुभमन गिल? 3 T20 शतक लगाने वाला खिलाड़ी बाहर, दूसरा भी मचा रहा धमाल

पैपराज़ी पर नाराज़गी और प्राइवेसी की चिंता

इसके पहले हार्दिक ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी व्यक्त की थी, जब पैपराज़ी ने महिका शर्मा की तस्वीरें लेते समय “हद पार” कर दी थी। हार्दिक ने इसे अपमानजनक और प्राइवेसी का उल्लंघन बताया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि महिका बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में सीढ़ियों से उतर रही थीं, जब पैपराज़ी ने ऐसी एंगल से तस्वीरें ली, जो किसी भी महिला के लिए उचित नहीं थी।

हार्दिक का मानना है कि पब्लिक में रहते हुए ध्यान और जांच का हिस्सा होना स्वाभाविक है, लेकिन निजी पलों को सनसनीखेज़ मीडिया में बदलना अस्वीकार्य है।

यह भी पढ़ें- क्लासिक फिनिश और धारदार गेंदबाजी... कैसे टीम इंडिया के लिए कुंग फू पांड्या बने नई चट्टान?

हार्दिक की मौजूदगी से टीम इंडिया का आत्मविश्वास

हार्दिक पांड्या का यह प्रदर्शन टीम के लिए सिर्फ मैच जीतने का जरिया नहीं बल्कि आत्मविश्वास और मानसिक मजबूती का भी प्रतीक है। उनका बहुआयामी योगदान और खेल के प्रति टीम-फर्स्ट सोच टीम इंडिया को आगामी T20 सीरीज़ और वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा फायदा देगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 December 2025, 3:08 PM IST