हिंदी
लियोनेल मेस्सी से हाथ मिलाना, साथ में तस्वीर खिंचवाना और कुछ सेकंड बिताने की कीमत जानकर फैंस हैरान हैं। GOAT इंडिया टूर 2025 के दौरान हैदराबाद में होने वाले मीट-एंड-ग्रीट सेशन के लिए आयोजकों ने 9.95 लाख रुपये + GST तय किए हैं और सिर्फ 100 लोगों को ही यह मौका मिलेगा।
मेस्सी के साथ फोटो लेने के लिए देनी होगी बड़ी कीमत (Img: Internet)
Hyderabad: फुटबॉल के भगवान लियोनेल मेस्सी का भारत दौरा सिर्फ खेल प्रेमियों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक पल है। ‘द GOAT इंडिया टूर 2025’ के तहत मेस्सी चार बड़े शहरों कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली का दौरा करेंगे। इस दौरे में मैच, म्यूजिकल इवेंट और एक्सक्लूसिव मीट-एंड-ग्रीट शामिल हैं, जो भारतीय फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं हैं।
मेस्सी के हैदराबाद आगमन को लेकर फैंस खास तौर पर बेहद उत्साहित हैं। यहां वह राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक विशेष फुटबॉल मैच में हिस्सा लेंगे। इस मैच की खास बात यह होगी कि इसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मैदान पर उतरेंगे। यह मुकाबला खेल और राजनीति का एक अनोखा संगम पेश करेगा। इसके अलावा, शाम को मेस्सी के सम्मान में एक भव्य म्यूजिकल प्रोग्राम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें कई मशहूर कलाकार प्रस्तुति देंगे।
Leo Messi, Rodrigo De Paul and Luis Suarez have arrived in India 🇮🇳 pic.twitter.com/fTqTKjO0Iz
— All About Argentina 🛎🇦🇷 (@AlbicelesteTalk) December 12, 2025
भारतीय फैंस के लिए यह टूर किसी सपने से कम नहीं है। आयोजकों ने एक एक्सक्लूसिव ‘मीट एंड ग्रीट’ सेशन रखा है, जहां चुनिंदा लोग मेस्सी से हाथ मिला सकेंगे, उनके साथ तस्वीरें ले सकेंगे और कुछ निजी पल बिता सकेंगे। हालांकि, इस अनुभव की कीमत भी उतनी ही खास रखी गई है। एक फोटो और मुलाकात के लिए 9.95 लाख रुपये + GST (लगभग 10 लाख रुपये) खर्च करने होंगे, जो इसे देश के सबसे महंगे फैन एक्सपीरियंस में से एक बनाता है।
आयोजन समिति की सलाहकार पार्वती रेड्डी के अनुसार, कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल और मेस्सी के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए केवल 100 लोगों को ही मीट एंड ग्रीट सेशन की अनुमति दी जाएगी। इसका मतलब है कि पूरे देश से सिर्फ सौ भाग्यशाली फैंस ही इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बन पाएंगे। बाकी प्रशंसकों को स्टेडियम से दूर से हाथ हिलाकर देखने या टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए मेस्सी को देखने से ही संतोष करना होगा।
13 दिसंबर को हैदराबाद का माहौल किसी बड़े त्योहार जैसा हो गया है। शहर को खास तौर पर सजाया जा रहा है, प्रमुख सड़कों पर मेस्सी के पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं। फलकनुमा पैलेस को हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में बदल दिया गया है, जहां कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
मेस्सी सुबह करीब 1:30 बजे कोलकाता पहुंचेंगे और सुबह 9:30 बजे से फैंस से मिलना शुरू करेंगे। वहां वह सौरव गांगुली और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। दोपहर करीब 2 बजे वह हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। इसके बाद मेस्सी मुंबई जाएंगे, जहां वह एक चैरिटी फैशन शो में हिस्सा लेंगे और 2022 विश्व कप से जुड़ी यादगार वस्तुओं की नीलामी करेंगे। मुंबई में लुइस सुआरेज़ एक स्पेनिश म्यूजिक शो भी करेंगे। अंत में मेस्सी नई दिल्ली पहुंचेंगे, जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।