हिंदी
आईपीएल 2026 के ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन सबसे ज्यादा चर्चा विषय बने। पहले राउंड में अनसोल्ड रहने के बाद SRH ने दूसरे स्लॉट में उन पर भारी बोली लगाई, जिससे ना केवल क्रिकेट जगत हैरान रह गया, बल्कि कई तरह के सवाल भी खड़े हो गए।
लियाम लिविंगस्टोन SRH का बने हिस्सा (IMG: Internet)
Hyderabad: इंग्लैंड के स्टार बैटिंग ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन की बल्लेबाजी की तारीफ हर कोई करता है। 32 साल के इस खिलाड़ी ने अपने जबरदस्त ऑलराउंडर फॉर्म से हमेशा क्रिकेट फैंस का दिल जीता है। लेकिन IPL 2026 के ऑक्शन में उनका पहले स्लॉट में अनसोल्ड रहना हर किसी के लिए चौंकाने वाला रहा। सभी के जहन में बस एक ही सवाल गूंजा कि आखिर ऐसा कौन सा कारण था कि इस खूंखार खिलाड़ी पर किसी टीम ने बोली तक नहीं लगाई?
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन मंगलवार 16 दिसंबर को अबू धाबी में धमाकेदार अंदाज़ में पूरा हुआ। इस बार 369 खिलाड़ियों के लिए टीमों ने बोली लगाई, लेकिन सिर्फ 77 ही खिलाड़ी अपनी किस्मत चमका पाए, जिसमें 48 भारतीय और 29 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इन चुनिंदा खिलाड़ियों में एक नाम लियाम लिविंगस्टोन का भी था, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे राउंड में 13 करोड़ की भारी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।
We will be 𝐋𝐈𝐕𝐈𝐍𝐆 the dream together from here, Liam 🫶✨
[Liam Livingstone | TATA IPL Auction | Play With Fire] pic.twitter.com/a9d44ZI0gJ
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) December 16, 2025
इस भारी बोली ने चर्चा और हैरानी दोनों पैदा कर दी। जैसे, लिविंगस्टोन को पहले स्लॉट में क्यों नहीं खरीदा गया? उसके बाद ऐसा क्या हुआ कि अचानक से उन्हें काव्या मारने ने भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया? जिस कीमत पर लिविंगस्टोन को खरीदा गया क्या सच में वह उस कीमत के लायक हैं? ऐसे में चलिए समझे हैं इन सवालों के जवाब के बारे में...
लियाम लिविंगस्टोन के करियर की सबसे बड़ी चर्चा यह है कि वे लगातार कंसिस्टेंट नहीं रहे। कभी-कभी लगातार कई मैचों में उनका प्रदर्शन औसत या उससे भी लगता है। लेकिन कभी तो वह ऐसा खेल दिखाते हैं कि मैच का रुख ही पलट देते हैं। लेकिन एक मैच की जीत हार से IPL जैसी बड़ी लीग के प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा जा सकता। यही वजह है कि कुछ टीमों ने ऑक्शन में शुरुआती राउंड में उन पर दांव लगाने से हिचकिचाहट दिखाई। यही अनिश्चितता कभी-कभी टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का कारण भी बन जाती है।
हालांकि, लियाम लिविंगस्टोन को कम आंकना गलत होगा। वह जिस मैच में अपना फॉर्म दिखाते हैं, उसे एकतरफा बना देने की क्षमता रखते हैं। उनके खेलने के अंदाज़ में एक अलग ही जुनून और मैच बदलने वाली शक्ति है। जिसका मुजाहिर शायद ही किसी क्रिकेट फैन ने न देखा हो।
लियाम का खेल किसी भी स्कोर पर असर डाल सकता है। अगर वह फॉर्म में हैं, तो कोई भी टीम उनके सामने टिक नहीं पाती। उनका बल्ला जब गरजता है तो विरोधी टीम का पहाड़ जैसा स्कोर भी बौना लगने लगता है। इसके साथ ही उनकी गेंदबाजी सोने पर सुहागे का काम करती है।
आईपीएल 2026 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने लियाम लिविंगस्टोन पर 13 करोड़ रुपये की भारी रकम लगाई। यह सिर्फ एक खिलाड़ी को खरीदने का कदम नहीं, बल्कि एक बड़ा जुआ भी माना जा रहा है। टीम ने उनके मैच विनिंग टैलेंट में पूरा भरोसा जताया और इसके लिए मोटी बोली लगाने में हिचकिचाई नहीं। ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि इस बार के आईपीएल वह अपना एक अलग रूप दिखा सकते हैं।