

बेंगलुरु भगदड़ की घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाहें फैलने लगीं कि RCB पर आईपीएल 2026 से एक साल का बैन लग सकता है। डाइनामाइट न्येयूज़ की रिपोर्ट में पढ़िए दावा कितना सच है
बेंगलुरु भगदड़ (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस के लिए 2025 का आईपीएल सीजन ऐतिहासिक रहा, जब टीम ने 18 साल बाद पहली बार खिताब जीता। लेकिन इस खुशी के माहौल में एक दुखद घटना ने सबको झकझोर दिया। 3 जून को चैंपियन बनने के बाद, 4 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आयोजित विजय जुलूस के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हुए।
डाइनामइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाहें फैलने लगीं कि RCB पर आईपीएल 2026 से एक साल का बैन लग सकता है। आइए जानते हैं इस दावे की सच्चाई।
BCCI की स्थिति
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट किया है कि यह आयोजन RCB द्वारा आयोजित किया गया था, न कि BCCI के तहत। इसलिए, BCCI ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है और न ही आईपीएल 2026 में RCB के भाग लेने पर कोई निर्णय लिया है।
RCB की प्रतिक्रिया
RCB ने इस मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने एफआईआर को निरस्त करने की मांग की है। टीम का कहना है कि उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है। इस मामले में टीम के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के दो अधिकारियों ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है।
क्या है मामला
4 जून को आयोजित विजय जुलूस के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। स्थानीय पुलिस के अनुसार, स्टेडियम में 35,000 की क्षमता थी, लेकिन 2 लाख से अधिक लोग इकट्ठा हो गए थे। इस अत्यधिक भीड़ के कारण कई लोग घायल हुए और 11 की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आयोजकों ने उचित अनुमति नहीं ली थी और भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए थे।
RCB पर एक साल का बैन? सोशल मीडिया पर वायरल दावों का सच जानें
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम को भगदड़ मामले में दोषी पाया जाता है तो उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से एक साल का बैन झेलना पड़ सकता है। इस पोस्ट में यह भी कहा जा रहा है कि मामले की जांचकर्ता टीम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, एक अन्य वायरल स्क्रीनशॉट में दावा किया जा रहा है कि IPL के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ने RCB को अनफॉलो कर दिया है, जो इस बात को लेकर और अफवाहें फैलाने का काम कर रहा है। हालांकि यह दावा पूरी तरह से गलत है। RCB अब भी IPL के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट की फॉलोइंग लिस्ट में शामिल है और इंस्टाग्राम पर उनका फॉलोअर्स भी बरकरार है।