IPL 2025: थर्ड अंपायर की गलती पर भड़कीं प्रीति जिंटा, जानें क्या कहा?

थर्ड अंपायर की गलती पर प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी नाराजगी जाहिर की। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िए उन्होंने क्या लिखा

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 25 May 2025, 12:57 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार ने पंजाब किंग्स की प्लेऑफ में शीर्ष दो में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है। हालांकि, इस मैच के बाद सबसे ज्यादा चर्चा एक विवादित फैसले की हो रही है, जिस पर पंजाब किंग्स की सह-मालिक और अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

डायनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी पारी के 15वें ओवर में शशांक सिंह ने मोहित शर्मा की गेंद पर शानदार शॉट खेला, जो बाउंड्री के ऊपर से छक्का लगता हुआ नजर आ रहा था। बाउंड्री लाइन पर मौजूद करुण नायर ने कैच लेने की कोशिश की और तुरंत इशारा किया कि गेंद फेंस को पार कर गई है। इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने सोचने के बाद फैसला सुनाया कि गेंद बाउंड्री लाइन को पार नहीं कर सकती और पंजाब को सिर्फ एक रन मिला।

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया

इस फैसले पर सवाल उठाते हुए प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा, "थर्ड अंपायर के पास इतनी सारी तकनीक होने के बावजूद इतने बड़े टूर्नामेंट में ऐसी गलतियां अस्वीकार्य हैं। मैंने मैच के बाद करुण से बात की और उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की कि गेंद छह रन के लिए गई थी। मैं अपना मामला यहीं खत्म करती हूं!"

उनकी इस टिप्पणी ने क्रिकेट प्रशंसकों और विशेषज्ञों के बीच भी बहस छेड़ दी है। कई प्रशंसकों ने थर्ड अंपायर के फैसले को गलत बताया और कहा कि ऐसी गलतियों का टीमों के सीजन पर गहरा असर पड़ता है।

Preity Zinta (Source-Internet)

प्रीति जिंटा (सोर्स-इंटरनेट)

मुंबई इंडियंस को फैसला देना चाहिए

इस हार के बाद पंजाब किंग्स के लिए प्लेऑफ के शीर्ष दो में पहुंचने की राह और मुश्किल हो गई है। अब टीम को अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को हर हाल में हराना है। लेकिन इस जीत से भी शीर्ष दो में जगह पक्की नहीं होगी, क्योंकि अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बड़ी जीत दर्ज करती है और गुजरात टाइटन्स चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हरा देती है, तो RCB और GT क्वालीफायर-1 में जगह बना लेंगे, जबकि पंजाब किंग्स को एलिमिनेटर में प्रवेश करना होगा।

मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 207 रनों के लक्ष्य को छह विकेट और तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए समीर रिजवी ने महज 25 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए, जबकि करुण नायर ने भी उपयोगी 44 रन जोड़े।

इससे पहले पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की 53 रनों की पारी और मार्कस स्टोइनिस के ताबड़तोड़ 44 रनों की बदौलत 20 ओवर में 206/8 का स्कोर बनाया। स्टोइनिस ने 17 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाकर टीम को अंत में तेजी से रन बनाने का मौका दिया।

Location : 

Published :