New Delhi: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2025 आईसीसी वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली में टीम इंडिया की खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया। इस पूरे कार्यक्रम में टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरीं।
दीप्ति शर्मा और PM मोदी की बातचीत
मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जब दीप्ति शर्मा से उनके हनुमान टैटू और इंस्टाग्राम बायो में लिखे ‘जय श्री राम’ शब्दों के बारे में पूछा, तो माहौल में एक दिलचस्प हल्कापन आ गया। मुस्कुराते हुए दीप्ति ने कहा, “मुश्किल समय में मेरा विश्वास मुझे ताकत देते हैं। जब मैदान पर दबाव होता है, तो मैं बस भगवान को याद करती हूं।” प्रधानमंत्री मोदी ने उनके इस विश्वास और सकारात्मक सोच की सराहना की और कहा कि खेल में मानसिक मजबूती ही असली ताकत होती है।
Cricketer Deepti Sharma proudly flaunts Hanuman tattoo and “Jai Shri Ram 🚩” in her insta bio. She also shares how PM Modi’s speech had a great impact on her.
This is going to rattle leftists to the core 😂 pic.twitter.com/4MH0s6wgif
— BALA (@erbmjha) November 6, 2025
2025 विश्व कप में दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से टीम को संभाला। फाइनल मैच में उनके योगदान ने भारत की जीत सुनिश्चित की, जिसके चलते उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार मिला।
प्रधानमंत्री ने अन्य खिलाड़ियों से भी की खुलकर बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने टीम की अन्य खिलाड़ियों से भी मुलाकात की और उनके प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने अमनजोत कौर को फाइनल में शानदार कैच लेने के लिए बधाई दी। मुस्कुराते हुए कहा, “कैच लेते समय नज़र गेंद पर रखो, तभी ट्रॉफी देख पाओगे।” उनकी इस बात पर पूरी टीम हँस पड़ी। अमनजोत ने बताया कि यह कैच उनके करियर का सबसे यादगार पल था।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि 2017 में जब भारत विश्व कप हार गया था, तब भी टीम ने मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, “उस समय हमने वादा किया था कि एक दिन विजेता बनकर लौटेंगे। आज वह सपना पूरा हो गया है।” प्रधानमंत्री ने इस वादे को निभाने के लिए टीम की सराहना की।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: चौथा टी20 मैच में नहीं खेलेंगे नीतीश कुमार रेड्डी? सामने आया बड़ा अपडेट
स्मृति मंधाना और क्रांति गौर की बातें बनीं खास
उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का प्रोत्साहन हमेशा टीम के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। वहीं, भारत की शीर्ष गेंदबाज़ क्रांति गौर ने मुस्कुराते हुए बताया कि उनके भाई प्रधानमंत्री मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। यह सुनकर मोदी ने उन्हें अगली बार मिलने का आमंत्रण दिया, जिससे सभी खिलाड़ियां खुश हो गईं।

