IND vs WI 1st Test: कब, कहां और कैसे देखें पहला टेस्ट? जानिए लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

टीम इंडिया एशिया कप 2025 में जीत के बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 अक्टूबर से दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज़ खेल रही है। पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 1 October 2025, 6:53 PM IST
google-preferred

Ahmedabad: एशिया कप 2025 में शानदार जीत दर्ज करने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह सीरीज 2 अक्टूबर से भारत की घरेलू मैदान पर शुरू होगी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के लिए यह एक महत्वपूर्ण चरण माना जा रहा है। इस सीरीज में शुभमन गिल अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे, जो उनके लिए कप्तान के रूप में एक बड़ा मुकाम होगा। तो चलिए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी हर डिटेल्स...

कब और कहां होगा पहला टेस्ट मैच?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 अक्टूबर से खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा और टॉस सुबह 9 बजे होगा। यह मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा, साथ ही JioHotstar ऐप पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी। भारतीय दर्शक घर बैठे इस मुकाबले का रोमांच देख सकेंगे।

सात साल बाद वेस्टइंडीज का भारत दौरा

यह सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि वेस्टइंडीज टीम सात साल बाद भारत की धरती पर टेस्ट सीरीज खेलने आ रही है। पिछली बार वेस्टइंडीज ने 2018 में भारत का दौरा किया था, जिसमें टीम इंडिया ने 2-0 से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच अब तक 100 टेस्ट मैच हो चुके हैं। इन मैचों में वेस्टइंडीज का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है, क्योंकि उन्होंने 30 मुकाबले जीते हैं जबकि भारत ने 23। बाकी 47 मैच ड्रॉ रहे हैं।

India vs West Indies 1st test

भारत बनाम वेस्टइंडीज (Img: Internet)

भारत में टीमों का रिकॉर्ड

भारत में अब तक दोनों टीमों के बीच 47 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें वेस्टइंडीज ने 14 जीत दर्ज की है, जबकि भारत ने 13 मैचों में जीत हासिल की है। 20 मैच ड्रॉ रहे हैं, जो दर्शाता है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबले काफी प्रतिस्पर्धात्मक रहे हैं।

भारत-वेस्टइंडीज की टीम

भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

वेस्टइंडीज की टीम: रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वार्रिकान (उप-कप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज़े, जॉन कैंपबेल, टेगेनरीन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, जेडिया ब्लेड्स, जोहान लिन, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स।

Location : 
  • Ahmedabad

Published : 
  • 1 October 2025, 6:53 PM IST