IND vs SA ODI: राहुल के हाथों में कमान, रोहित-विराट की धमाकेदार वापसी; जानें कैसी है संभावित वनडे स्क्वाड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड चर्चा में है। केएल राहुल के कप्तान बनने की प्रबल संभावना है, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी लंबे समय बाद वनडे में एकसाथ लौट रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 20 November 2025, 8:58 AM IST
google-preferred

Guwahati: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज रोमांचक स्थिति में पहुंच चुकी है। पहला टेस्ट 30 रनों से गंवाने के बाद टीम इंडिया अब 22 नवंबर से गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट खेलेगी। इसके बाद दोनों टीमें सीमित ओवरों की तरफ रुख करेंगी, जहां 30 नवंबर से तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इस बीच भारतीय टीम के संभावित स्क्वाड ने क्रिकेट जगत में हलचल बढ़ा दी है।

केएल राहुल संभाल सकते हैं कप्तानी

सूत्रों के अनुसार वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान केएल राहुल को सौंपी जा सकती है। शुभमन गिल फिलहाल गर्दन की चोट से जूझ रहे हैं और उनका उपलब्ध रहना संदिग्ध माना जा रहा है। ऐसे में राहुल एक मजबूत और अनुभवी विकल्प बनकर उभरे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबले क्रमशः 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को खेले जाएंगे।

रोहित शर्मा और विराट कोहली की दमदार वापसी

वनडे फॉर्मेट में लंबे इंतज़ार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी एकसाथ मैदान पर उतरने को तैयार है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया था। जबकि, दूसरे मैच में अर्धशतक और तीसरे में ताबड़तोड़ शतक जड़कर वे प्लेयर ऑफसीरीज बने थे

IND vs SA ODI: हार्दिक-पंत की धमाकेदार वापसी तय! अय्यर की जगह कौन? जानें टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

इसी तरह विराट कोहली ने भी तीसरे वनडे में नाबाद 74 रन बनाकर मैच भारत की झोली में डाला था। अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह दिग्गज जोड़ी एक बार फिर भारत की रन मशीन साबित हो सकती है।

हार्दिक, बुमराह और गायकवाड़ की वापसी से टीम हुई और मजबूत

टीम इंडिया के लिए सबसे राहत की बात यह है कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। एशिया कप के दौरान लगी चोट के कारण वे लंबे समय से बाहर थे, लेकिन अब उनकी फिटनेस ने टीम प्रबंधन को बड़ा सहारा दिया है। हार्दिक बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में टीम की बैलेंसिंग को मजबूत बनाते हैं।

जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया था, लेकिन अब उनके खेलने की उम्मीद है। बुमराह की वापसी से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण और तेज तथा खतरनाक दिखेगा। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे ऋतुराज गायकवाड़ को भी स्क्वाड में जगह मिलने की चर्चा हैउनकी स्थिरता और तकनीक भारतीय टॉप ऑर्डर के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकती है।

Asia Cup Rising Stars: ओमान को हराकर भारत की सेमीफाइनल में एंट्री, सुयश और दुबे चमके

संभावित भारतीय वनडे स्क्वाड

  • केएल राहुल (कप्तान)
  • जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)
  • रोहित शर्मा
  • विराट कोहली
  • हार्दिक पंड्या
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • अक्षर पटेल
  • कुलदीप यादव
  • मोहम्मद सिराज
  • अर्शदीप सिंह
  • हर्षित राणा
  • वरुण चक्रवर्ती
  • यशस्वी जायसवाल
  • नीतीश कुमार रेड्डी
  • ऋतुराज गायकवाड़

Location : 
  • Guwahati

Published : 
  • 20 November 2025, 8:58 AM IST