नवाबों की नगरी में कोहरे ने कराई इंटरनेशनल फजीहत, ग्राउंड स्टाफ के कारनामे देखकर पीट लेंगे माथा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज़ का चौथा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में घने कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया। इस वजह से दर्शक काफी निराश हुए और टिकट रिफंड की मांग की। सोशल मीडिया पर पिच की तस्वीरें वायरल हो गईं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 18 December 2025, 9:16 AM IST
google-preferred
1 / 7 \"Zoom\"भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज़ का चौथा मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन घने कोहरे की वजह से मैच शुरू नहीं हो सका और लंबे इंतज़ार के बाद आयोजकों ने इसे रद्द कर दिया। (Img: X)
2 / 7 \"Zoom\"यह घटना भारतीय क्रिकेट के लिए भी शर्मिंदगी का कारण बनी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह पहली बार है जब किसी T20 मैच को केवल कोहरे के कारण रद्द किया गया। इससे भारतीय क्रिकेट की तैयारी और संगठन क्षमता पर सवाल उठे। (Img: X)
3 / 7 \"Zoom\"स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शक इस अचानक रद्द होने से बेहद निराश हुए। उन्होंने अपने टिकट के पैसे लौटाने की मांग शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर भी इस फैसले को लेकर गुस्से और निराशा की झलक देखी गई। (Img: X)
4 / 7 \"Zoom\"मैच में देरी के दौरान देखा गया कि पिच पर रोलर का इस्तेमाल किया जा रहा था। आमतौर पर मैच शुरू होने से पहले पिच तैयार होती है, लेकिन शुरू होने से ठीक पहले रोलर का इस्तेमाल करना अजीब बात मानी गई। (Img: X)
5 / 7 \"Zoom\"कोहरे और नमी के कारण पिच को कंबल से ढकने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इसका उद्देश्य पिच को नमी से बचाना था, लेकिन इससे परिस्थितियों की गंभीरता और बढ़ गई। (Img: X)
6 / 7 \"Zoom\"घने कोहरे और स्मॉग की वजह से भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी मास्क पहनकर प्रैक्टिस करते नजर आए। यह साफ़ संकेत था कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही मैदान पर गतिविधियाँ जारी रखी जा रही थीं। (Img: X)
7 / 7 \"Zoom\"मैच के रद्द होने से दोनों टीमों की रणनीति और सीरीज़ की स्थिति पर असर पड़ा। भारत फिलहाल सीरीज़ में बढ़त बनाए हुए है, लेकिन चौथा मैच रद्द होने से पांचवें और अंतिम मैच की अहमियत और बढ़ गई है। (Img: X)

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 18 December 2025, 9:16 AM IST