U19 Asia Cup में भी दिखेगा ट्रॉफी विवाद? भारत-PAK फाइनल में मोहसिन नकवी की एंट्री ने बढ़ाई चर्चा

आज दुबई में ACC अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान के PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी की मौजूदगी ने रोमांच बढ़ा दिया है। वहीं, ट्रॉफी को लेकर पिछले विवाद की संभावना भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 21 December 2025, 11:16 AM IST

Dubai: ACC अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल आज, 21 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड में हो रहा है, और फैंस इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस साल यह दूसरी बार है जब भारत और पाकिस्तान एशिया कप फाइनल में आमने-सामने आए हैं। इससे पहले, सीनियर टीमों ने सितंबर में फाइनल खेला था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था।

मोहसिन नकवी की मौजूदगी बढ़ाएगी रोमांच

इस फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी की मौजूदगी ने मैच में दिलचस्पी और बढ़ा दी है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नकवी मैच को लाइव देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे और मैच के बाद होने वाली क्लोजिंग सेरेमनी में भी हिस्सा लेंगे, जहां विजेता टीम को ट्रॉफी दी जाएगी। उनकी उपस्थिति मैच के महत्व को और बढ़ा रही है।

ट्रॉफी विवाद का सवाल

अब सवाल उठता है कि अगर भारतीय टीम फिर से खिताब जीतती है, तो क्या ट्रॉफी को लेकर फिर से विवाद होगा? सीनियर एशिया कप में भारतीय टीम की जीत के बाद मैदान पर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था। उस समय भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। नकवी अपनी बात पर अड़े रहे और अंततः ट्रॉफी वापस अपने होटल ले गए। इसके बाद इसे ACC ऑफिस में रखा गया और अभी तक भारत को भेजा नहीं गया है।

यह भी पढ़ें- AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने फिर तोड़ा ‘बैजबॉल’ का घमंड, एशेज सीरीज जीतकर रचा इतिहास

BCCI की प्रतिक्रिया और ICC की सिफारिश

बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने नकवी को एक ईमेल भेजा, जिसमें साफ तौर पर कहा गया कि एशिया कप की ट्रॉफी जल्द से जल्द भारत को सौंप दी जानी चाहिए। इसके बावजूद नकवी ने ट्रॉफी सौंपने में कोई नरमी नहीं दिखाई। इस पर BCCI ने मामला इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सामने उठाया। ICC ने सुझाव दिया कि विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से और आपसी सहमति से सुलझाया जाए।

यह भी पढ़ें- Under-19 Asia Cup 2025: फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की बोलती बंद करेगा भारत, जानें किसने जीता टॉस

ACC की अलग सेरेमनी का प्रस्ताव और BCCI का रुख

ACC ने BCCI को सुझाव दिया कि नवंबर के पहले हफ्ते में दुबई में एक अलग ट्रॉफी सेरेमनी आयोजित की जाए। हालांकि, BCCI ने इसे खारिज कर दिया। बोर्ड का साफ रुख है कि ट्रॉफी तुरंत भारत भेजी जानी चाहिए और किसी तरह का विलंब स्वीकार्य नहीं है। इस विवाद के बीच आज का फाइनल और भी अहम हो गया है, क्योंकि ट्रॉफी जीतने के बाद भी विवाद का साया मंडराने की संभावना है।

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 21 December 2025, 11:16 AM IST