Site icon Hindi Dynamite News

मियां भाई का मैजिक और कृष्णा का कातिल अंदाज! ओवल में भारत ने कैसे पलट दी हारी हुई बाजी?

ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने 35 रनों की चुनौती और 4 विकेट की दरकार को पार करते हुए इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया। रोमांच से भरे इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने 9 विकेट लेकर जीत के हीरो बने। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने भी कमाल की गेंदबाजी की।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
मियां भाई का मैजिक और कृष्णा का कातिल अंदाज! ओवल में भारत ने कैसे पलट दी हारी हुई बाजी?

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर एक ऐसे मोड़ पर पहुचा, जहा जीत और हार के बीच बस कुछ ही रन और विकेटों की दूरी थी। इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए थे, जबकि भारत को 4 विकेट की दरकार थी। कई लोगों ने तो मान लिया था कि यह मैच इंग्लैंड के नाम होने जा रहा है। लेकिन, टीम इंडिया के जुझारू गेंदबाजों ने टेस्ट इतिहास का एक नया अध्याय लिख डाला। खासकर मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल ही कर दिया।

जब सिराज और प्रसिद्ध ने पलटा खेल

मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम 347 रन पर थी। जेमी स्मिथ और ओवरटन क्रीज पर थे। तभी मोहम्मद सिराज ने स्विंग होती गेंद पर स्मिथ को विकेट के पीछे कैच आउट करवाया। इसके तुरंत बाद सिराज ने जेमी ओवरटन को भी चलता कर दिया। इंग्लैंड के स्कोर में अभी कुछ ही रन जुड़े थे कि प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग का स्टंप उखाड़ दिया। अब इंग्लैंड के हाथ से मैच फिसलता दिखने लगा और स्कोर 367 तक ही पहुंच पाया।

घायल वोक्स उतरे मैदान में

इंग्लैंड का आखिरी बल्लेबाज, क्रिस वोक्स, हाथ में चोट के बावजूद मैदान पर आए। लेकिन असली खतरा था गस एटकिंसन, जो एक छोर से आक्रामक अंदाज में रन बटोर रहे थे। उन्होंने एक गेंद पर शानदार छक्का जड़ा और इंग्लैंड को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया। अब स्कोर 367 था और इंग्लैंड को सिर्फ 7 रन चाहिए थे।

सिराज की यॉर्कर से टूटा इंग्लैंड का सपना

हर कोई सांसें रोक कर इंतजार कर रहा था कि आखिरी विकेट कब गिरेगा। सिराज, जिनके कंधों पर देश की उम्मीदें टिकी थीं, ने अपनी यॉर्कर से कमाल कर दिखाया। एटकिंसन गेंद को पढ़ नहीं पाए और गेंद सीधा ऑफ स्टंप उखाड़ती चली गई। इसी के साथ इंग्लैंड की पारी सिमट गई और भारत ने ये मैच 6 रन से जीत लिया।

एक यादगार जीत

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न केवल मैच अपने नाम किया, बल्कि क्रिकेट के इतिहास में ओवल की एक नई गाथा जोड़ दी। सिराज ने पूरे मैच में 9 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक पल को भारतीय क्रिकेट प्रेमी वर्षों तक याद रखेंगे।

 

Exit mobile version