IND vs ENG 4th Test LIVE Score Update: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में आज चौथे टेस्ट के चौथा दिन का खेल खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम पिछड़ गई है। जिसकी वजह से टीम पर हार का साया मंडराने लगा है। हालांकि, आज के खेल में भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश रहेगी कि वह इंग्लैंड को जल्द से जल्द आउट कर दें। यह मुकाबला भारत के लिए करो या मरो वाला है, क्योंकि अगर इस मैच को भारत हार जाता है तो वह सीरीज ही गंवा बैठेगा। ऐसे में अब टीम चाहेगी कि वह शानदार या फिर कहें चमत्कार करके खुद को एक बार फिर मुकाबले में ला सके।

