भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में “हाथ न मिलाने” का विवाद फिर सुर्खियों में है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बयान दिया कि अगर भारत हाथ नहीं मिलाना चाहता, तो पाकिस्तान को भी इसकी कोई ज़रूरत नहीं। अंडर-19 फाइनल और पिछले एशिया कप मैचों में तनाव स्पष्ट रूप से नजर आया।

मोहसिन नकवी (Img: Internet)
Islamabad: क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच “हाथ न मिलाने” का विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस बार इसका कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी का बयान है। लाहौर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नकवी ने कहा कि अगर भारतीय टीम हाथ नहीं मिलाना चाहती, तो पाकिस्तान को भी इसकी कोई ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "अगर भारत हाथ नहीं मिलाना चाहता, तो हमें भी इसकी ज़रूरत नहीं है। पाकिस्तान भी भारत के साथ बराबरी का ही बर्ताव करेगा।"
नकवी ने दोहराया कि पाकिस्तान का रुख हमेशा से यही रहा है कि क्रिकेट को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी उन्हें स्पष्ट किया था कि खेल पर राजनीतिक तनाव का असर नहीं पड़ना चाहिए। नकवी ने यह भी कहा कि भारत अलग रुख अपनाए और पाकिस्तान पीछे हट जाए, यह मुमकिन नहीं है। उन्होंने मैदान पर दिखाए गए व्यवहार का हवाला देते हुए कहा कि इसी आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
सितंबर में हुए मेन्स एशिया कप से ही भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मैदान पर हाथ नहीं मिलाना शुरू किया था। इसका कारण अप्रैल में हुआ पहलगाम हमला था, जिसमें धर्म के नाम पर कई पर्यटकों को मार दिया गया था। यही दृश्य महिला विश्व कप, अंडर-19 मेन्स एशिया कप और दोहा में खेले गए राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भी देखा गया।
मोहसिन नकवी (Img: Internet)
हाल ही में खत्म हुए अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान तनाव साफ नजर आया। मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाज अली रज़ा और भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे के बीच बहस हुई। बाद में अली रज़ा और वैभव सूर्यवंशी के बीच भी विवाद देखा गया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों को संयम बरतने की सलाह दी थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी अधिक भावुक दिखे।
यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy: क्यों विराट कोहली और रोहित शर्मा हुए प्लेइंग XI से बाहर?
मोहसिन नकवी पहले भी विवादों में रह चुके हैं। मेन्स एशिया कप फाइनल में भारत की जीत के बाद ट्रॉफी विवाद हुआ था, जब आरोप लगा कि नकवी ट्रॉफी लेकर स्टेडियम से चले गए थे। इस पर उन्होंने सफाई दी कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट के रूप में उन्होंने सभी नियमों और प्रोटोकॉल का पालन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान या BCCI का कोई प्रतिनिधि ACC ऑफिस से ट्रॉफी ले सकता है।