World Cup के दौरान टीम इंडिया से हुई गलती, ICC ने उठाया सख्त कदम; लगा मोटा जुर्माना

12 अक्टूबर को खेले गए महिला विश्व कप 2025 के मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद टीम इंडिया पर ICC ने धीमी ओवर गति के लिए 5% मैच फीस का जुर्माना लगाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गलती स्वीकार कर ली, जिससे सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 15 October 2025, 4:50 PM IST
google-preferred

New Delhi: 12 अक्टूबर, 2025 को महिला विश्व कप 2025 के दौरान भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद ICC ने टीम इंडिया पर कड़ी कार्रवाई करते हुए धीमी ओवर गति के कारण 5% मैच फीस का जुर्माना लगाया है। यह घटना टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती बन गई है, खासकर जब अगला मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाना है।

धीमी ओवर गति पर ICC ने कड़ी कार्रवाई की

इंदौर में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले भारत के लिए यह जुर्माना झटका साबित हो सकता है। ICC के अंतर्राष्ट्रीय पैनल मैच रेफरी मिशेल परेरा ने विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच के बाद यह निर्णय लिया।

इस मैच में भारतीय टीम सामान्य ओवर गति से एक ओवर पीछे रही, जिसके कारण ICC के आचार संहिता के अनुसार मैच फीस का 5% जुर्माना कटौती की गई। इस जुर्माने में मैदान के अंपायर सू रेडफर्न, निमाली परेरा, तीसरे अंपायर किम कॉटन और चौथे अंपायर जैकलीन विलियमसन ने भी अपनी सहमति दी।

हरमनप्रीत कौर की गलती

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने धीमी ओवर गति की गलती स्वीकार कर ली, जिससे किसी सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। उन्होंने टीम के प्रदर्शन में सुधार की जिम्मेदारी लेते हुए वादा किया है कि आगे के मैचों में ओवर रेट को लेकर खास ध्यान दिया जाएगा। यह साफ संकेत है कि टीम इंडिया इस त्रुटि को दोहराने से बचना चाहेगी ताकि आगामी मुकाबलों में कोई दंडित स्थिति न बने।

2025 महिला विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन

अब तक टीम इंडिया ने महिला विश्व कप 2025 में कुल चार मैच खेले हैं, जिनमें दो मैच जीतने में सफल रही। भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर प्वाइंट्स टेबल में महत्वपूर्ण अंक हासिल किए, जबकि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हार गया। फिलहाल टीम इंडिया अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। लीग स्टेज के तीन मैच अभी बाकी हैं, जिनमें इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले शामिल हैं। शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए टीम को कम से कम दो मैच जीतने होंगे।

टीम इंडिया का आगे का रास्ता

टीम इंडिया के लिए अब अगली चुनौतियां बेहद महत्वपूर्ण हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों से भिड़ंत में जीत पाना टीम की विश्व कप में क्वालीफाई करने की संभावनाओं को मजबूत करेगा। साथ ही, धीमी ओवर गति के मामले में आईसीसी से मिली यह सीख टीम की आगामी रणनीतियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। भारतीय महिला टीम अपने अनुभव और कौशल के दम पर बेहतर प्रदर्शन कर विश्व कप में अपनी जगह और मजबूत करना चाहती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 15 October 2025, 4:50 PM IST