

BCCI के एक वीडियो में नए कप्तान शुभमन गिल की रोहित शर्मा और विराट कोहली से मुलाकात देखी गई, जिसमें खिलाड़ियों के बीच गर्मजोशी रही है। शुभमन गिल ने रोहित से हालचाल पूछा और दोनों ने गले लगाया, वहीं गिल ने विराट कोहली का भी अभिवादन किया।
शुभमन गिल और रोहित शर्मा (Img: BCC-X)
New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम 19 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है। इस दौरे में अनुभवी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली भी टीम के साथ हैं, जो लंबे समय बाद वनडे फॉर्मेट में नजर आएंगे। टीम के एयरपोर्ट से निकलते ही कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें खिलाड़ियों के बीच की दोस्ताना और पेशेवर बातचीत देखने को मिल रही है। खासतौर पर नए कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा की मुलाकात काफी चर्चा में है।
बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि युवा कप्तान शुभमन गिल ने टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा से मुलाकात की। इस मुलाकात में गिल ने रोहित का हालचाल पूछा और दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया।
𝙀𝙣 𝙧𝙤𝙪𝙩𝙚 𝘿𝙤𝙬𝙣 𝙐𝙣𝙙𝙚𝙧 ✈️
Of familiar faces and special reunions as #TeamIndia depart for the Australia challenge 😍#AUSvIND pic.twitter.com/ElV3OtV3Lj
— BCCI (@BCCI) October 15, 2025
यह पहली बार है जब रोहित, जिन्होंने टीम की कप्तानी हाल ही में छोड़ी है, नए कप्तान शुभमन गिल से वनडे टीम के लिए रवाना होते समय मिले। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच संवाद और बातचीत काफी सहज और मित्रवत दिखी। रोहित ने गिल के काम की सराहना की और गिल ने भी अपनी जिम्मेदारियों को लेकर उत्साह व्यक्त किया।
उसी वीडियो में, शुभमन गिल ने टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली से भी मुलाकात की। विराट कोहली बस की आगे की सीट पर बैठे थे, जहां उप-कप्तान श्रेयस अय्यर भी उनके साथ थे। कोहली और अय्यर के बीच बातचीत भी नजर आई, जबकि गिल ने कोहली से दोस्ताना अंदाज में अभिवादन किया। कोहली ने इस वनडे सीरीज़ में सीमित ओवर फॉर्मेट में वापसी की है और वह अपनी टीम को मजबूती देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
19 अक्टूबर को पर्थ में पहला वनडे मैच होने वाला है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी अपनी बल्लेबाज़ी से टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में लाने की कोशिश करेंगे। रोहित और कोहली अब केवल वनडे और टी20 में खेलते हुए नजर आएंगे और उनकी बल्लेबाज़ी पर टीम की बड़ी उम्मीदें हैं। वहीं, शुभमन गिल टीम के नए कप्तान के तौर पर टीम का नेतृत्व करेंगे और उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी हैं।