IND vs PAK: वैभव सूर्यवंशी से खौफ खाएगा पाकिस्तान, जानें कहां देख पाएंगे भारत-पाक की जबरदस्त टक्कर

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा। पहले मैच में वैभव सूर्यवंशी के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान पर उनके खौफ का साया रहेगा। आयुष म्हात्रे की कप्तानी में आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम मजबूत फॉर्म में है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 14 December 2025, 7:42 AM IST
google-preferred

Dubai: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला हमेशा से ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास रहा है, और जब यह टक्कर अंडर-19 एशिया कप जैसे बड़े मंच पर हो, तो उत्साह अपने आप दोगुना हो जाता है। रविवार को खेले जाने वाले इस बहुप्रतीक्षित मैच से पहले फैंस की धड़कनें तेज हैं। इस मुकाबले में सभी की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर होने वाली है, जिनसे पाकिस्तान भी कांपने वाला है।

वैभव दिखाएंगे कमाल

पहले मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी के धमाकेदार प्रदर्शन ने भारतीय समर्थकों की उम्मीदों को और मजबूत कर दिया है। अब सभी की निगाहें एक बार फिर उन्हीं पर टिकी होंगी कि क्या वह पाकिस्तान के खिलाफ भी वैसा ही जलवा दिखा पाएंगे।

india vs pakistan under-19 asia cup 2025 match Vaibhav suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी (Img: X)

भारतीय टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर

आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है। अपने पहले ग्रुप मैच में भारत ने मेजबान यूएई को पूरी तरह से एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी। बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने बेहतरीन तालमेल दिखाया, जिसके चलते भारत ने 234 रनों की विशाल जीत दर्ज की। इस जीत ने न सिर्फ टीम का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि यह भी साबित किया है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार है।

पाकिस्तान भी जबरदस्त फॉर्म में

पाकिस्तान अंडर-19 टीम भी इस मैच में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहेगी। अपने पहले मुकाबले में उन्होंने मलेशिया को 297 रनों के बड़े अंतर से हराकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत दी, जबकि गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को पूरे मैच में दबाव में रखा। ऐसे में भारत-पाकिस्तान का यह मुकाबला बेहद कड़ा और रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- Year Ender 2025: किंग कोहली से लेकर हिटमैन तक… ODI में इन 5 खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा

मैच की तारीख, समय और स्थान

भारत और पाकिस्तान के बीच ACC अंडर-19 एशिया कप 2025 का यह ग्रुप A मुकाबला रविवार, 14 दिसंबर को दुबई के ICC अकादमी ग्राउंड में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत सुबह 10:30 बजे (IST) से होगी, जबकि टॉस 10:00 बजे किया जाएगा। दुबई की पिच पर दोनों टीमों के युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग की जानकारी

भारतीय दर्शक इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन देखने के इच्छुक फैंस के लिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़ें- हीरो वाला स्वैग और शानदार अंदाज… डैशिंग लुक के साथ धर्मशाला में लैंड हुए इंडियन प्लेयर्स- Photos

दोनों टीमों के स्क्वॉड पर एक नजर

भारतीय अंडर-19 टीम में आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, अभिज्ञान कुंडू और कनिष्क चौहान जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम में फरहान यूसुफ की कप्तानी में उस्मान खान, समीर मिन्हास और अली रजा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। दोनों टीमों के संतुलित स्क्वॉड को देखते हुए यह मुकाबला युवा क्रिकेट का शानदार उदाहरण पेश करने वाला है।

 

 

 

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 14 December 2025, 7:42 AM IST