New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने एक और शानदार शतक जड़ दिया। ‘द ओवल’ की मुश्किल पिच पर जब भारत ने शुरुआती दो विकेट 70 रनों पर गंवा दिए थे, तब जायसवाल ने आकाशदीप के साथ मिलकर एक अहम साझेदारी निभाई। आकाशदीप ने जहां 66 रनों की यादगार पारी खेली, वहीं जायसवाल ने 164 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 118 रन बनाए।
शतक पूरा करते ही जायसवाल ने कैमरे की ओर देखते हुए ‘फ्लाइंग किस’ किया और उसके बाद हाथों से दिल का आकार बनाया। यह जश्न तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कुछ लोगों ने अंदाजा लगाया कि ये उनकी गर्लफ्रेंड के लिए था। लेकिन जल्द ही इस पर खुद जायसवाल ने स्थिति साफ की।
वीडियो में बताया, माता-पिता के लिए था ये जश्न
बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में जायसवाल ने खुलासा किया कि यह जश्न उनके माता-पिता के लिए था। उन्होंने बताया, “यह मेरे माता-पिता के लिए था। वो पहली बार मुझे भारत के लिए खेलते हुए स्टेडियम में देखने आए थे। मेरे लिए यह बेहद भावुक क्षण था। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि उनके सामने अच्छा प्रदर्शन कर सका।”
A round of applause 👏 for Yashasvi Jaiswal's second 💯 of the series!#TeamIndia | #ENGvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/TngGgwT5E9
— BCCI (@BCCI) August 3, 2025
इस भावुक पल ने दिखाया कि जायसवाल मैदान पर जितने आक्रामक हैं, उतने ही जमीन से जुड़े और परिवार के करीब भी हैं। उन्होंने अपने करियर के पाँचवे टेस्ट शतक को अपने परिवार को समर्पित कर एक भावनात्मक छवि पेश की।
भारत मजबूत स्थिति में, इंग्लैंड पर जीत का दबाव
पांचवें टेस्ट का चौथा दिन निर्णायक हो सकता है। इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल 1 विकेट पर 50 रन के स्कोर पर खत्म किया। उन्हें जीत के लिए अब भी 324 रन की जरूरत है, जबकि भारत को सिर्फ 8 विकेट चाहिए। क्रिस वोक्स चोट के चलते इस मैच से बाहर हो चुके हैं, जिससे इंग्लैंड की बल्लेबाजी और कमजोर हो गई है।
भारत की ओर से शुभमन गिल की कप्तानी में टीम अच्छी लय में दिख रही है। इंग्लैंड को जीत के लिए 315 रनों की दरकार है। अगल इस मुकाबले को भारत जीत जाता है तो सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो जाएगी, जो भारत की कोशिश भी है।

