Site icon Hindi Dynamite News

IND vs ENG: जब ड्रॉ को तरसा इंग्लैंड…जडेजा-स्टोक्स के बीच हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा- स्टंप माइक में कैद हुई बातचीत!

इंग्लैंड और भारत के बीच जब मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, तब मैदान पर जडेजा और स्टोक्स के बीच हुई बातचीत स्टंप माइक में कैद हो गई। जानिए क्या थे वे शब्द और कैसे दोनों खिलाड़ियों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने मिला।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs ENG: जब ड्रॉ को तरसा इंग्लैंड…जडेजा-स्टोक्स के बीच हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा- स्टंप माइक में कैद हुई बातचीत!

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का रोमांचक चौथा टेस्ट मैच शुभमन गिल, केएल राहुल, वॉशिंगटर सुंदर और रवींद्र जडेजा की बेहतरीन पारी की वजह से ड्रॉ हो गया। लेकिन यह मुकाबला काफी शानदार रहा, जहां जडेजा और स्टोक्स के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने मिली। दोनों की बातचीत स्टंप माइक में कैद भी हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

डॉ के लिए तरसा इंग्लैंड

दरअसल, भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने अंग्रेजों को जमकर परेशान किया। मुकाबले के जब कुछ आखिरी घंटे बचे हुए थे, तब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जडेजा के सामने ड्रॉ का प्रस्ताव रखा, जिसे जडेजा ने ठुकरा दिया। जिसके बाद स्टोक्स काफी भड़के हुए भी नजर आए। क्योंकि जडेजा ने स्टोक्स को ड्रॉ के लिए साफ तरीके से मना कर दिया था। उस समय जडेजा और सुंदर क्रमशः 89 और 80 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

स्टंप माइक में कैद हुआ बातचीत

जडेजा और सुंदर शतक के करीब थे, इसलिए उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखने का फैसला किया। स्टोक्स के कुछ कहने के बाद, जैक क्रॉली और बेन डकेट भी पूछते नजर आए कि भारत खेलना क्यों जारी रखना चाहता है? स्टंप माइक में कैद आवाज में स्टोक्स को व्यंग्यात्मक लहजे में जडेजा से पूछते हुए सुना जा सकता है कि “क्या आप हैरी ब्रुक के खिलाफ शतक बनाना चाहते हैं?”

इंग्लैंड ने दिखाया स्लेज

इस पर जडेजा ने बस इतना कहा, “मैं कुछ नहीं कर सकता।” जडेजा ने इस दौरान मुस्कुराते हुए अपनी शालीनता बनाए रखी। स्टोक्स ने इसके बाद अपनी नाराजगी जाहीर करते हुए ब्रूक को गेंदबाजी करने को कहा और जडेजा ने उन पर छक्का लगाकर अपना पांचवा टेस्ट शतक पूरा किया। इस दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने खराब तेवर दिखाए और जडेजा और सुंदर को आसान और शॉर्ट गेंदें फेंकनी शुरू कर दीं।

जडेजा और सुंदर ने जड़ा शतक

हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की इस तरह के सलूक पर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और सही समय पर मैच ड्रॉ करवा लिया। जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने इतनी मेहनत की थी, इसलिए शतक पूरा करने की बारी उनकी थी।

ड्रॉ हुआ चौथा मुकाबला

जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 311 रनों की बढ़त ले ली थी। जबकि दूसरी पारी के शुरू होते ही भारत ने पहले ओवर में 0 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान शुभमन गिल (103) ने शतकीय पारी खेली, जबकि केएल राहुल ने 90 रन बनाए। लेकिन दोनों बल्लेबाज 222 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद सुंदर और जडेजा ने भारतीय पारी को संभाली और पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की नाबाद साझेदारी करके भारत के लिए मैच बचा लिया।

आखिरी टेस्ट होगा रोमांचक

जडेजा ने 107 रन बनाए, जबकि सुंदर ने 101 रन बनाए। हालांकि, यह मैच ड्रॉ होने के बावजूद भारत अभी भी इस सीरीज में 1-2 से पीछे है। अब इस सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। ऐसे में ये टेस्ट रोमांचक होने की उम्मीद है।

 

Exit mobile version