Syed Mushtaq Ali Trophy: हरियाणा ने हैदराबाद को दी करारी शिकस्त, इस टीम से होगी खिताबी जंग

हैदराबाद को करारी शिकस्त देने के बाद हरियाणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां अब उसका मुकाबला झारखंड से होगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमों के शानदार फॉर्म को देखते हुए खिताबी जंग काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 17 December 2025, 7:58 AM IST
google-preferred

Chandigarh: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मंगलवार को हरियाणा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को 124 रनों से करारी शिकस्त दी और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब खिताबी मुकाबले में हरियाणा का सामना झारखंड से होगा। सेमीफाइनल में हरियाणा ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी, दोनों विभागों में विपक्ष पर पूरी तरह दबदबा बनाए रखा।

अंकित कुमार ने दिलाई तेज़ शुरुआत

हरियाणा के ओपनिंग बल्लेबाज़ अंकित कुमार ने टीम को तूफानी शुरुआत दी। उन्होंने मात्र 27 गेंदों में 57 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें छह छक्के और एक चौका शामिल था। अंकित ने अर्श रंगा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए सिर्फ 7.4 ओवर में 81 रनों की अहम साझेदारी की। अर्श रंगा ने 30 रन बनाकर शुरुआत को मजबूती दी।

सामंत जाखड़ का आक्रामक अंदाज़

मिडिल ऑर्डर में कुछ विकेट गिरने के बावजूद हरियाणा की रन गति नहीं थमी। नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करने आए सामंत जाखड़ ने केवल 22 गेंदों में 60 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में आठ छक्के और एक चौका शामिल था, जिसने हैदराबाद के गेंदबाज़ों पर दबाव बना दिया और टीम को बड़े स्कोर की ओर पहुंचाया।

पार्थ वत्स की शानदार फिनिशिंग

अंतिम ओवरों में पार्थ वत्स ने बेहतरीन फिनिशिंग का प्रदर्शन किया। उन्होंने 19 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। उनकी तेज़ पारी के दम पर हरियाणा ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 246 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें- IPL 2026 में जलवा बिखेरेंगे पप्पू यादव के बेटे, किंग खान की टीम ने लगाया दांव; जानें कितनी मिली कीमत

गेंदबाज़ों का दमदार प्रदर्शन

246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम दबाव में नजर आई और पूरी टीम 16.1 ओवर में 122 रन पर सिमट गई। हरियाणा के लिए अमित राणा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। सामंत जाखड़, इशांत भारद्वाज और अंशुल कंबोज ने भी दो-दो विकेट लेकर जीत को आसान बना दिया।

राहुल बुद्धि की जुझारू पारी

हैदराबाद की ओर से राहुल बुद्धि ने सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने 24 गेंदों में 37 रन की पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ों से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका।

यह भी पढ़ें- IPL 2026 Auction: स्टार्क तो पछाड़ ये बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी; देखें सोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

झारखंड से होगा मुकाबला

हरियाणा की इस शानदार जीत के साथ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल का मंच भी सज गया है, जहां उसका सामना झारखंड से होगा। झारखंड ने टूर्नामेंट में अब तक संतुलित प्रदर्शन करते हुए मज़बूत बल्लेबाज़ी और अनुशासित गेंदबाज़ी का नमूना पेश किया है। ऐसे में फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है

 

 

Location : 
  • Chandigarh

Published : 
  • 17 December 2025, 7:58 AM IST