Dubai: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सुपर 4 मुकाबला आज दुबई में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच में जहां दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी, वहीं हार्दिक पांड्या के पास व्यक्तिगत स्तर पर कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करने का मौका होगा।
कर सकते हैं ये बड़ा कारनामा
हार्दिक पांड्या अब तक 117 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 105 पारियों में कुल 96 विकेट ले चुके हैं। अगर वे पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 4 विकेट लेने में सफल होते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। इस सूची में अभी तक शीर्ष पर अर्शदीप सिंह हैं, जिन्होंने हाल ही में 100 विकेट पूरे किए हैं। हार्दिक और युजवेंद्र चहल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
बन सकते हैं पहले भारतीय ऑलराउंडर
अगर हार्दिक 100 विकेट का आंकड़ा पार कर लेते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में 1000 से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। अभी तक यह दुर्लभ उपलब्धि सिर्फ दो पुरुष खिलाड़ियों के नाम है शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) और मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)। हार्दिक पांड्या ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 1813 रन बनाए हैं, और उनके पास इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने का शानदार मौका है।
छक्कों का भी बनाएंगे रिकॉर्ड
इसके अलावा, अगर हार्दिक इस मुकाबले में 5 छक्के लगाने में सफल रहते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में 100 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल यह कारनामा कर चुके हैं। हार्दिक की आक्रामक बल्लेबाजी शैली उन्हें इस मुकाम तक पहुंचा सकती है।
कैसा रहा है अब कर का प्रदर्शन?
यूएई, पाकिस्तान और ओमान के खिलाफ खेले गए ग्रुप स्टेज मैचों में हार्दिक ने दो विकेट लिए और केवल एक बार बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला, जिसमें वे ज्यादा रन नहीं बना सके। हालांकि, सुपर 4 मुकाबले में उनसे हरफनमौला प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

