IND vs ENG: ब्रायडन कार्स ने की बॉल टेम्परिंग की कोशिश? वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

मैनचेस्टर टेस्ट में भारत हारते हुए दिखाई दे रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी 669 पर खत्म हुए। भारत अभी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है। हालांकि, इस मुकाबले से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो चौंकाने वाला है। फैंस अंग्रेजों पर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगा रहे हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 27 July 2025, 1:50 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। मैच में 4 दिन का खेल हो चुका है, जबकि यह मैच का आखिरी और निर्णायक दिन है। टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन भारतीय टीम पांचवें दिन तीनों सेशन खेलकर मैच ड्रॉ कराने की कोशिश करेगी, क्योंकि अब टीम इंडिया के लिए मैच जीतना नामुमकिन है। चौथे दिन कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 172 रनों की साझेदारी की। शुरुआत में 2 विकेट लेने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए। चौथे दिन तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स की एक हरकत कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बॉल टैंपरिंग का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है।

ब्रायडन कार्स ने की बॉल टैंपरिंग?

यह पूरा वाकया 12वें ओवर का है जो ब्रायडन कार्स फेंक रहे थे। इस ओवर में शुभमन गिल ने कार्स की गेंद पर लगातार 2 चौके लगाए। इसके बाद फॉलो थ्रू में कार्स ने अपने पैर से गेंद को रोक लिया। जिसके बाद ब्रायडन कार्स अपने जूते से गेंद दबाते नजर आए। उनकी इस हरकत पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने भी गौर किया। स्काई स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान रिकी पोंटिंग ने कहा, "वह ब्रायडन कार्स का आखिरी ओवर था, इस दौरान फॉलो थ्रू में वह ऐसा करते हैं, गेंद रोकते हैं... उफ। जूते के स्पाइक्स से गेंद पर कुछ बड़े निशान बना देते हैं।"

669 पर खत्म हुई इंग्लैंड की पारी

मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 669 रनों पर समाप्त हुई। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 150 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। वहीं चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के ने 2 विकेट खोकर 172 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। टीम को यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के रूप में दो बड़े झटके लगे हैं। ये दोनों बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं।

गिल और राहुल क्रीज पर

इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने पारी को संभाला और शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए अर्धशतक जड़े। अब पांचवें दिन ये दोनों खिलाड़ी लंबी पारी खेलकर मैच ड्रॉ कराना चाहेंगे। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल 87 और गिल 78 रन बनाकर खेल चुके थे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 July 2025, 1:50 PM IST