CAFA Cup 2025: छेत्री के बिना कोच खालिद ने तैयार की टीम! क्या अब शुरू होगा भारतीय फुटबॉल का नया युग?

भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच खालिद जमील ने CAFA नेशंस कप 2025 के लिए 35 संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की है। बेंगलुरु में 16 अगस्त से शुरू हुए ट्रेनिंग कैंप में अब तक 22 खिलाड़ियों ने रिपोर्ट किया है। हैरानी की बात ये है कि इस लिस्ट में कप्तान सुनील छेत्री शामिल नहीं हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 17 August 2025, 11:10 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के नए मुख्य कोच खालिद जमील ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट, CAFA नेशंस कप 2025 के लिए 35 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची की घोषणा की है। जमील का यह पहला कार्यकाल है, और इसकी शुरुआत 16 अगस्त से बेंगलुरु में लगने वाले ट्रेनिंग कैंप के साथ हो रही है।

22 खिलाड़ी कैंप से जुड़े

बेंगलुरु में शुरू हुए इस तैयारी शिविर में 22 खिलाड़ियों ने रिपोर्ट कर दी है, जबकि बाकी 13 खिलाड़ी डूरंड कप में अपने-अपने क्लबों के साथ व्यस्त हैं और कुछ दिनों बाद कैंप से जुड़ेंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने सभी क्लबों से खिलाड़ियों को रिलीज़ करने का अनुरोध किया है ताकि भारत एक मजबूत टीम के साथ टूर्नामेंट में उतर सके।

सुनील छेत्री टीम से बाहर

CAFA नेशंस कप में भारत को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उसे 29 अगस्त को मेजबान ताजिकिस्तान, 1 सितंबर को ईरान और 4 सितंबर को अफगानिस्तान से भिड़ना है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 8 सितंबर को हिसोर और ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में खेले जाएंगे।

इस सूची में एक बड़ा नाम कप्तान सुनील छेत्री का गायब रहना है, जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की थी। टीम अब नए नेतृत्व और युवा खिलाड़ियों के साथ भविष्य की ओर देख रही है, खासकर AFC एशियन कप 2027 क्वालिफायर्स की तैयारी के लिहाज से।

अब तक रिपोर्ट करने वाले खिलाड़ी (22 खिलाड़ी)

गोलकीपर: अमरिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह संधू, रितिक तिवारी

डिफेंडर: आकाश मिश्रा, एलेक्स साजी, बोरिस सिंह थांगजम, चिंगलेनसाना सिंह, हिंगथनमाविया राल्टे, राहुल भेके, रोशन सिंह

नाओरेम, संदेश झिंगन, सुनील बेंचामिन

मिडफील्डर: आशिक कुरुनियान, दानिश फारूक, निखिल प्रभु, राहुल कन्नोली, सुरेश सिंह, उदंता सिंह

फॉरवर्ड: इरफान यादव, लल्लियानज़ुआला चांग्ते, रहीम अली, विक्रम प्रताप सिंह

डूरंड कप से लौटने वाले खिलाड़ी (13 खिलाड़ी)

मोहन बागान एसजी: अनिरुद्ध थापा, दीपक टांगरी, लालेंगमाविया राल्टे, लिस्टन कोलाको, मनवीर सिंह, सहल अब्दुल समद, विशाल कैथ

ईस्ट बंगाल एफसी: अनवर अली, जैक्सन सिंह, नाओरेम महेश सिंह

जमशेदपुर एफसी: मनवीर सिंह, अल्बिनो गोम्स

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी: जितिन एमएस

खालिद जमील के नेतृत्व में यह टीम एक नए युग की शुरुआत कर रही है, जहाँ युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिल सकते हैं और भारत का लक्ष्य आने वाले वर्षों में एशियाई मंच पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 August 2025, 11:10 AM IST