CAFA Cup 2025: छेत्री के बिना कोच खालिद ने तैयार की टीम! क्या अब शुरू होगा भारतीय फुटबॉल का नया युग?
भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच खालिद जमील ने CAFA नेशंस कप 2025 के लिए 35 संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की है। बेंगलुरु में 16 अगस्त से शुरू हुए ट्रेनिंग कैंप में अब तक 22 खिलाड़ियों ने रिपोर्ट किया है। हैरानी की बात ये है कि इस लिस्ट में कप्तान सुनील छेत्री शामिल नहीं हैं।