

सेंट्रम ब्रोकिंग ने 10 बेहतरीन शेयरों की लिस्ट जारी की है, जिनसे निवेशकों को एक साल में 18% से 31% तक रिटर्न मिलने की संभावना है। इन शेयरों में डिक्सन टेक्नोलॉजीज, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट, केनरा और स्विग्गी जैसी कंपनियाँ शामिल हैं।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
New Delhi: जैसे-जैसे दिवाली करीब आ रही है, निवेशक बाजार में छिपे हुए अवसरों को तलाशने के लिए सक्रिय हो गए हैं। इस साल, सेंट्रम ब्रोकिंग ने निवेशकों के लिए दिवाली के खास मौके पर 10 पसंदीदा शेयरों की लिस्ट जारी की है। कंपनी के विशेषज्ञों का मानना है कि इन शेयरों से अगले एक साल में 18% से लेकर 31% तक का रिटर्न मिल सकता है। ये शेयर विभिन्न सेक्टर्स जैसे मैन्युफैक्चरिंग, बैंकिंग, ऑटोमोबाइल और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े हुए हैं। आइए, इन टॉप पिक्स पर एक नजर डालते हैं।
सेंट्रम ब्रोकिंग का मानना है कि डिक्सन टेक्नोलॉजीज का ऑर्डर बुक मजबूत है, जिससे कंपनी अगले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। इसकी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस में वृद्धि की संभावना है। डिक्सन के टारगेट प्राइस को 21,574 रुपये पर सेट किया गया है, जो वर्तमान कीमत से लगभग 25% अधिक है। कंपनी के तेजी से बढ़ते कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट और मजबूत ऑर्डर बुक के चलते इसे एक मजबूत निवेश विकल्प माना जा रहा है।
महराजगंज में 82 लाख की ठगी! शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर इस कंपनी का संचालक फरार, मुकदमा दर्ज
चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी (CIFC) के शेयरों को लेकर सेंट्रम ब्रोकिंग का कहना है कि कंपनी 2026 तक 20% की सीएजीआर (CAGR) बनाए रखेगी। यह कंपनी अपने प्रबंधन द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। इसके शेयर का लक्ष्य मूल्य वित्त वर्ष 28 की दूसरी तिमाही के 430 रुपये के बुक वैल्यू का 4.5 गुना है।
अज़ाद इंजीनियरिंग के पास 6,000 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक है, और इसे FY27 के लिए 10 गुना बुक-टू-बिल रेश्यो का समर्थन मिल रहा है। इसके EBITDA और PAT मार्जिन में लगातार वृद्धि हो रही है, साथ ही इसका टारगेट प्राइस मौजूदा मूल्य से 25% अधिक रखा गया है।
केनरा बैंक का नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) पिछले तीन सालों से लगातार घट रहा है, और NIMs 2.4% के स्तर पर स्थिर है। बैंक के लिए 2027-28 तक NIMs के बेहतर होने की संभावना है। इसके शेयर का टारगेट प्राइस 151 रुपये है, जो इसके वर्तमान मूल्य से अच्छा रिटर्न प्रदान कर सकता है।
सिर्मा एसजीएस टेक्नोलॉजी के शेयरों को लेकर सेंट्रम ब्रोकिंग का कहना है कि कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू में अगले दो सालों में 30% की CAGR ग्रोथ हो सकती है। इस कंपनी का PCB बिजनेस भी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे इसकी वैल्यू और भी बढ़ सकती है।
इसके अलावा, सेंट्रम ब्रोकिंग ने नायका, स्विग्गी, KEI इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे शेयरों को भी अपनी लिस्ट में शामिल किया है। इन कंपनियों के शेयरों में आगामी समय में अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना जताई जा रही है।