New Delhi: भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चीन ओपन 2025 के सेमीफाइनल तक पहुंचने के बाद बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में जबरदस्त उछाल दर्ज किया है। तीन स्थान की छलांग के साथ यह जोड़ी दुनिया की टॉप-10 पुरुष युगल रैंकिंग में फिर से शामिल हो गई है। मौजूदा रैंकिंग में वे दसवें स्थान पर पहुँच गए हैं।
सेमीफाइनल में हुआ सफर खत्म
चीन ओपन में इस पूर्व विश्व नंबर 1 जोड़ी का शानदार प्रदर्शन सेमीफाइनल तक रहा। हालांकि, उन्हें मलेशिया की आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी से 13-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले उन्होंने इस सीजन में सिंगापुर ओपन और इंडिया ओपन में भी सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। यह इस सीजन में उनका तीसरा बीडब्ल्यूएफ टूर सेमीफाइनल है।
गौरतलब है कि सात्विक-चिराग की जोड़ी ने पिछले वर्ष थाईलैंड ओपन जीतकर इतिहास रचते हुए दुनिया की नंबर 1 रैंकिंग हासिल की थी, जो किसी भी भारतीय पुरुष युगल जोड़ी के लिए पहली बार था।
एचएस प्रणय ने लगाई छलांग
पुरुष एकल वर्ग में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने भी रैंकिंग में दो स्थान का सुधार किया है। अब वह 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं और उनके नाम कुल 40,336 रैंकिंग अंक हैं। यह इस सत्र में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन का परिणाम है।
उन्नति हुड्डा की ऐतिहासिक छलांग
महिला एकल में उभरती हुई युवा शटलर उन्नति हुड्डा ने शानदार छलांग लगाते हुए चार स्थान का सुधार किया और अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 31वीं रैंकिंग हासिल की। 17 वर्षीय उन्नति ने प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में पीवी सिंधु को हराकर सबको चौंका दिया। उन्होंने सिंधु को एक घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 19-21, 21-13 से हराया।
हालांकि, उन्नति को जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ क्वार्टर फ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उनका प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में बेहद सराहनीय रहा।
भले ही सिंधु को उन्नति से हार मिली हो, लेकिन वह महिला एकल में 15वें स्थान पर रहते हुए अब भी भारत की सर्वोच्च रैंकिंग वाली महिला शटलर बनी हुई हैं।
महिला युगल में ट्रीसा-गायत्री स्थिर
महिला युगल में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी 11वें स्थान पर बनी हुई है। दूसरी ओर, तनिषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने दो स्थान ऊपर चढ़कर 45वें स्थान पर जगह बना ली है, जो उनके निरंतर प्रयास और बेहतरी का संकेत है।

