क्रिकेट पर मंडराया ‘मैच फिक्सिंग’ का खतरा! भारत के 4 खिलाड़ी हुए सस्पेंड; जानें पूरा मामला

भारतीय घरेलू क्रिकेट में फिर मैच फिक्सिंग का मामला सामने आया है। असम क्रिकेट एसोसिएशन ने चार खिलाड़ियों अमित सिन्हा, ईशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठकुरी को तुरंत निलंबित कर दिया है। मामला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 से जुड़ा है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 December 2025, 9:15 AM IST
google-preferred

Dispur: क्रिकेट की दुनिया एक बार फिर मैच फिक्सिंग विवाद के चलते सुर्खियों में है। इस बार मामला भारतीय घरेलू क्रिकेट से जुड़ा है। असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने शुक्रवार को घोषणा की कि चार खिलाड़ियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह खुलासा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 से संबंधित जांच के बाद सामने आया।

निलंबित खिलाड़ियों के नाम

ACA के सेक्रेटरी सनातन दास ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इन चार खिलाड़ियों के नाम अमित सिन्हा, ईशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठकुरी हैं। दास ने बताया कि ये चारों खिलाड़ी क्रिकेट से जुड़ी भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग की गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं। उनका आरोप था कि उन्होंने ट्रॉफी में खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों को प्रभावित और उकसाने का प्रयास किया।

match fixing case in Syed Mushtaq Ali Trophy 2025

मैच फिक्सिंग का मामला सामने आया (Img: Internet)

BCCI और ACA की कार्रवाई

सनातन दास ने बताया कि इस मामले की जांच BCCI की एंटी-करप्शन यूनिट ने भी की। इसके साथ ही ACA ने आपराधिक कार्रवाई शुरू की और चारों खिलाड़ियों के खिलाफ गुवाहाटी क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज कराई। BCCI के सेक्रेटरी देवाजीत सैकिया ने इस विवाद पर स्पष्ट कहा कि ऐसी गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह के खिलाड़ियों को चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें- 10 लाख की एक फोटो? मेसी के साथ तस्वीर ले पाएंगे फैंस, बस चुकानी होगी सपनों वाली कीमत

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम टीम का प्रदर्शन

असम टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के एलीट ग्रुप ए में रखा गया था। भारतीय स्टार क्रिकेटर रियान पराग भी इस टीम का हिस्सा हैं। असम टीम ने सात मैचों में केवल तीन जीत दर्ज की और आठ टीमों के ग्रुप में 7वें स्थान पर रही। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि जिन चार खिलाड़ियों के खिलाफ मैच फिक्सिंग का मामला सामने आया है, वे किसी भी मैच में खेला नहीं करते थे।

यह भी पढ़ें- ‘Messi! Messi!’ से गूंजा कोलकाता, एयरपोर्ट से लेकर होटल तक फैंस की आई बाढ़- VIDEO में देखें गजब का क्रेज

भविष्य के लिए चेतावनी

ACA और BCCI दोनों ने साफ कर दिया है कि मैच फिक्सिंग जैसी गतिविधियों पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यह कदम न केवल खिलाड़ियों के लिए चेतावनी है, बल्कि पूरे घरेलू क्रिकेट जगत को ईमानदारी और पारदर्शिता की याद दिलाने के लिए भी अहम है। सनातन दास ने कहा कि क्रिकेट की छवि बचाने के लिए किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Location : 
  • Dispur

Published : 
  • 13 December 2025, 9:15 AM IST