ICC की बड़ी कार्रवाई! श्रीलंकाई के इस क्रिकेटर पर लगाया 5 साल का बैन
श्रीलंका के पूर्व घरेलू क्रिकेटर सालिया समन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। यह प्रतिबंध मैच फिक्सिंग और भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के चलते लगाया गया है। समन पर यह कार्रवाई अबू धाबी T10 लीग 2021 के दौरान एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एंटी-करप्शन कोड का उल्लंघन करने पर की गई है।