

अगर आप किसान हैं तो भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ सकते हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
PM किसान योजना की 20वीं किस्त
लखनऊ: अगर आप किसान हैं तो भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ सकते हैं। यह योजना सिर्फ किसानों के लिए चलाई जाती है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाता है जिसमें उन्हें सालाना 6 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है। यह पैसा 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है और अब तक कुल 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं और अब अगली बारी 20वीं किस्त की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, योजना से जुड़े किसान इस किस्त का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई किसान ऐसे भी हैं जो इस किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं? ऐसे में इसके पीछे क्या कारण हो सकता है और क्या आप इस लिस्ट में हैं? तो आइए जानते हैं किसकी किस्त अटक सकती है। किसान अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं... कब जारी हो सकती है 20वीं किस्त? अगर आप भी पीएम किसान योजना के तहत 20वीं किस्त जारी होने का इंतजार कर रहे हैं तो जान लें कि तारीख को लेकर अभी सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, योजना की हर किस्त करीब 4 महीने के अंतराल पर जारी होती है। जैसे कि 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 में और 19वीं किस्त फरवरी में जारी की गई थी। इस हिसाब से 20वीं किस्त जारी होने का समय जून में है। इसलिए माना जा रहा है कि यह किस्त जून में जारी हो सकती है।
किसकी किस्त अटक सकती है?
अगर आप पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो कुछ काम करने होते हैं और जो किसान ये काम नहीं करवाता है उसकी किस्त अटक जाती है। जैसे कि सबसे पहला काम जमीन का सत्यापन करवाना है। इसमें आपकी खेती योग्य जमीन का सत्यापन किया जाता है।