यात्रीगण कृपया ध्यान दें: प्रयागराज-झांसी एक्सप्रेस का अब ग्वालियर तक होगा संचालन, इस दिन नया टाइम-टेबल शुरू

प्रयागराज-झांसी एक्सप्रेस के संचालन को ग्वालियर रेलवे स्टेशन तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 23 May 2025, 9:17 AM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज-झांसी एक्सप्रेस के संचालन को ग्वालियर रेलवे स्टेशन तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का संचालन 26 मई 2025 से प्रयागराज से ग्वालियर के बीच शुरू होगा, जबकि 27 मई से ग्वालियर से प्रयागराज के लिए ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने हाल ही में इस ट्रेन का नया शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इस विस्तार से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस होगा नाम

प्रयागराज से गाड़ी संख्या 11802, जिसे अब वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा, अपनी पुरानी समय-सारिणी के अनुसार सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी। यह ट्रेन शाम 5:15 बजे झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। झांसी में 10 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगी। रास्ते में यह दतिया, सोनागिर और डबरा स्टेशनों पर रुकेगी और रात 9 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। इस नए विस्तार के साथ, यात्रियों को प्रयागराज से ग्वालियर तक एक सुगम और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प उपलब्ध होगा।

बढ़ाई जाएगी कोच की संख्या

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 11801 ग्वालियर से सुबह 5 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 7 बजकर 35 मिनट से 7 बजकर 40 मिनट तक वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी और फिर अपनी यात्रा जारी रखते हुए शाम 6 बजकर 30 मिनट पर प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन के विस्तार के साथ कोचों की संख्या में भी वृद्धि की गई है। वर्तमान में इस ट्रेन में 14 कोच हैं, लेकिन ग्वालियर तक विस्तार के बाद कोचों की संख्या बढ़कर 18 हो जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) रागिनी सिंह ने बताया कि इस ट्रेन में 13 कोच सामान्य श्रेणी के होंगे, जबकि दो कोच स्लीपर श्रेणी, दो कोच एसएलआर और एक कोच एसी थर्ड श्रेणी का होगा। इससे यात्रियों को विभिन्न श्रेणियों में यात्रा करने का विकल्प मिलेगा, जिससे उनकी यात्रा और भी आरामदायक होगी।

इस विस्तार का उद्देश्य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाना और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। ग्वालियर तक ट्रेन के विस्तार से न केवल व्यापारिक और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी रोजगार और अन्य अवसरों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे नई समय-सारिणी की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या स्टेशन पर उपलब्ध हेल्पलाइन से प्राप्त करें।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 23 May 2025, 9:17 AM IST