

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा अगस्त 2025 के लिए बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी गई है। इस महीने कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें राष्ट्रीय अवकाश, त्योहार और साप्ताहिक छुट्टियां शामिल हैं। सभी ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवश्यक बैंकिंग कार्य समय पर निपटा लें।
बैंक हॉलीडे (Img: Google)
New Delhi: अगस्त का महीना त्योहारों और राष्ट्रीय उत्सवों से भरपूर रहता है और इसी के चलते इस महीने बैंक छुट्टियों की संख्या भी काफी अधिक होती है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अगस्त 2025 के लिए छुट्टियों की सूची जारी की है, जिसके अनुसार इस महीने कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे।
इन छुट्टियों में राष्ट्रीय पर्व जैसे स्वतंत्रता दिवस, धार्मिक त्योहार जैसे रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी शामिल हैं, साथ ही प्रत्येक रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार भी नियमित साप्ताहिक अवकाश के रूप में शामिल हैं।
अगस्त 2025 की बैंक छुट्टियों की पूरी सूची
साप्ताहिक छुट्टियां
3 अगस्त (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
10 अगस्त (रविवार)– साप्ताहिक अवकाश
23 अगस्त (शनिवार)– चौथा शनिवार
24 अगस्त (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
31 अगस्त (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
त्योहार और क्षेत्रीय अवकाश
8 अगस्त (शुक्रवार) – टेंडोंग लो रुम फात (सिक्किम - गंगटोक)
9 अगस्त (शनिवार) – रक्षाबंधन व झूलन पूर्णिमा (कई राज्यों में दूसरा शनिवार भी)
13 अगस्त (बुधवार) – पैट्रियट्स डे (मणिपुर - इंफाल)
15 अगस्त (शुक्रवार) – स्वतंत्रता दिवस, पारसी नववर्ष, जन्माष्टमी (संपूर्ण भारत)
16 अगस्त (शनिवार) – जन्माष्टमी (कई राज्य)
19 अगस्त (मंगलवार) – महाराजा बीर बिक्रम का जन्मदिन (त्रिपुरा - अगरतला)
25 अगस्त (सोमवार) – श्रीमंत शंकरदेव तिरोभाव (असम - गुवाहाटी)
27 अगस्त (बुधवार) – गणेश चतुर्थी (कई शहरों में अवकाश)
28 अगस्त (गुरुवार) – गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन), नुआखाई (भुवनेश्वर व पणजी)
बैंक बंद होने पर भी उपलब्ध सेवाएं
बैंक शाखाएं भले ही बंद हों, लेकिन ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM सेवाएं, UPI और डिजिटल पेमेंट जैसे विकल्पों के जरिए 24x7 वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं। हालांकि, नेटवर्क या सर्वर में किसी तरह की तकनीकी समस्या के कारण सेवा बाधित हो सकती है।
महत्वपूर्ण सलाह
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा यह सूची Negotiable Instruments Act, 1881 के तहत जारी की जाती है, जिसमें राष्ट्रीय, धार्मिक व राज्य स्तरीय त्योहारों को ध्यान में रखते हुए छुट्टियां तय होती हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा अगस्त 2025 के लिए बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी गई है। इसके तहत, इस महीने कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें राष्ट्रीय अवकाश, त्योहार और साप्ताहिक छुट्टियां शामिल हैं। सभी ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवश्यक बैंकिंग कार्य समय पर निपटा लें।
अगर आप चेक क्लीयरेंस, डीडी, कैश डिपॉज़िट, या किसी आवश्यक बैंकिंग कार्य की योजना बना रहे हैं, तो इन तिथियों को ध्यान में रखते हुए पहले से तैयारी कर लें।
No related posts found.