

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को बड़ा दावा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रांची की रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा दावा
रांची: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश में गुस्सा और गम है। सरकार आतंकियों समेत पाकिस्तान के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में जुटी हुई है। इस बीच मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा दावा करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
खड़गे ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों की मौत के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और संभावित हमले की कथित तौर पर जानकारी होने के बावजूद भी सरकार पर देश को अलर्ट ने करने का गंभीर आरोप लगाया।
झारखंड की राजधानी रांची में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के तीन दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुफिया रिपोर्ट दे दी गई थी। पहलगाम आतंकी हमला सरकार और इंटेलिजेंस फेलियर है। उन्होने कहा कि जब सरकार को ऐसी जानकारियां थी तो इसे रोकने की व्यवस्था क्यों नहीं की गई।
खड़गे ने कहा कि देश की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की आशंका जताई थी। इस सूचना के बाद ही पीएम मोदी ने भी अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया था। ऐसे में मेरा सवाल है, जब ख़ुफ़िया एजेंसियों ने आतंकी हमले की आशंका जताई थी, तो सरकार ने इस बारे में सभी को अलर्ट क्यों नहीं किया?
खड़गे ने कहा कि पहलगाम हमले के तीन दिन पहले ख़ुफ़िया एजेंसियों ने पीएम मोदी को संभावित हमले की रिपोर्ट दी थी। ऐसी सूचनाएं मीडिया में भी सामने आईं है। खड़गे ने पूछा कि आखिर इसकी जानकारी पुलिस और अन्य लोगोंं को क्यों नहीं दी गई।
खड़गे ने एक बार फिर साफ किया कि कांग्रेस ने सरकार से कहा है कि आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ इस लड़ाई में उनकी पार्टी पूरी तरह से सरकार के साथ हैं। अगर सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी कदम उठाती है, तो हम सरकार के साथ खड़े हैं।
रांची में झारखंड प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत पार्टी के कई नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।