हिंदी
आबकारी विभाग ने अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुंवाड़ा खान क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर 55 लीटर अवैध शराब और बाइक जब्त की गई। साथ ही शराब माफियाओं के नेटवर्क को करारा झटका दिया गया।
Bhilwara: भीलवाड़ा जिले में अवैध हथकड़ शराब के कारोबार पर आबकारी विभाग ने बड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है। जिला आबकारी अधिकारी के सख्त निर्देशन में प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई के नेतृत्व में सीआई मुकेश वैष्णव और विभागीय जाब्ते ने कुंवाड़ा खान क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी।
कार्रवाई के दौरान कुंवाड़ा खान निवासी रामधन सांसी पुत्र अर्जुन सांसी (27) को अवैध हथकड़ शराब के परिवहन में लिप्त पाए जाने पर मौके से गिरफ्तार किया गया। आबकारी टीम ने आरोपी के कब्जे से 55 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद की, साथ ही परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया।
दबिश के दौरान, मौके पर मौजूद अन्य आरोपी भट्टियां तोड़कर फरार हो गए, लेकिन आबकारी टीम ने क्षेत्र में बड़ी मात्रा में तैयार की जा रही करीब 2400 लीटर वॉश को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इससे अवैध शराब निर्माण के पूरे नेटवर्क को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचा है।