हिंदी
भीलवाड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने समग्र शिक्षा अभियान में भ्रष्टाचार के मामले में सहायक अभियंता और संविदाकर्मी कनिष्ठ अभियंता को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
समग्र शिक्षा अभियान
Bhilwara: भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) भीलवाड़ा-प्रथम ने आज बुधवार को दो सरकारी अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में सहायक अभियंता राजकुमार मूंदड़ा और कनिष्ठ अभियंता (संविदा कर्मी) भारत भूषण गोयल शामिल हैं। दोनों अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान, भीलवाड़ा कार्यालय में कार्यरत थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस कार्रवाई को एसीबी मुख्यालय के निर्देशानुसार अजमेर रेंज के उप महानिरीक्षक अनिल कयाल के सुपरविजन में और पारसमल, उप अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाड़ा-प्रथम के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी को एक ठेकेदार (परिवादी) की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत में कहा गया था कि उसने विभिन्न सरकारी विद्यालयों में निर्माण कार्य करवाया है और उसके करीब 19 लाख रुपये के बिल पास कराने के लिए अभियंताओं द्वारा 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है।
राजकुमार सहायक अभियंता (चैक शर्ट में) और भारत भूषण गोयल
शिकायत की पुष्टि के लिए 19 सितंबर 2025 को सत्यापन कार्यवाही की गई। सत्यापन के दौरान परिवादी ने पहले सहायक अभियंता राजकुमार मूंदड़ा से मुलाकात की, जिन्होंने उसे कनिष्ठ अभियंता भारत भूषण गोयल से संपर्क करने को कहा। जब परिवादी ने भारत भूषण गोयल से मुलाकात की, तो उसने 19 लाख रुपये के कुल बिल में से 16 लाख रुपये ईसीएस के माध्यम से भुगतान करने की बात कही। लेकिन साथ ही उसने सभी बिलों पर तीन प्रतिशत कमीशन के रूप में 48 हजार रुपये की मांग की। इसके अलावा पूर्व के कुछ बिलों पर भी कमीशन मिलाकर कुल 50,000 रुपये रिश्वत मांगी गई।
इसके बाद, बुधवार को योजना के अनुसार ट्रैप कार्यवाही की गई। समग्र शिक्षा कार्यालय, भीलवाड़ा के बाहर परिवादी से भारत भूषण गोयल ने 50,000 रुपये की रिश्वत राशि प्राप्त की। इस लेनदेन की जानकारी भारत भूषण गोयल ने तुरंत ही राजकुमार मूंदड़ा को मोबाइल कॉल के माध्यम से दी।
Uttarakhand: पूर्व सैनिक कुंदन मेहता का कांग्रेस में नया कदम, संभाली जिलाध्यक्ष की कमान
एसीबी टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान भारत भूषण गोयल की पैंट की बाईं जेब से कुल 50,000 रुपये बरामद किए गए। इनमें से 30,000 रुपये असली नोट थे जबकि 20,000 रुपये डमी नोट थे, जिन्हें पहले से ही ट्रैप योजना के तहत तैयार किया गया था।
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ और अनुसंधान की प्रक्रिया जारी है। संभावना है कि इस मामले में और भी नाम सामने आ सकते हैं।
Beta feature