भीलवाड़ा में आबकारी विभाग की कार्रवाई, खुलेआम हथकड़ शराब बेचती महिला गिरफ्तार

भीलवाड़ा के सांगानेर क्षेत्र में आबकारी विभाग ने विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। खुलेआम हथकड़ शराब बेचती एक महिला को गिरफ्तार कर 5 लीटर शराब जब्त की गई। वहीं कोठारी नदी क्षेत्र में 1100 लीटर अवैध वॉश नष्ट किया गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 22 December 2025, 10:40 AM IST
google-preferred

Bhilwara: जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने सांगानेर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम ने गश्त के दौरान खुलेआम हथकड़ शराब बेच रही एक महिला को गिरफ्तार कर अवैध शराब कारोबार पर करारा प्रहार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम जब सांगानेर क्षेत्र के भीलो का चौक पहुंची, तो वहां एक महिला सड़क पर बैठकर अवैध हथकड़ शराब बेचती हुई पाई गई। टीम को देखकर महिला मौके से भागने का प्रयास करने लगी, लेकिन महिला कांस्टेबल की सतर्कता और तत्परता से उसे तुरंत घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पूछताछ में महिला ने अपना नाम रेखा पत्नी अमित सांसी, उम्र 35 वर्ष, निवासी भीलो का चौक सांगानेर बताया।

5 लीटर हथकड़ शराब जब्त

मौके पर तलाशी लेने पर महिला के कब्जे से 5 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद की गई। आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए महिला को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में अवैध शराब बेचने में संलिप्त थी और इससे आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था।

लोक अदालत ने बदली न्याय की तस्वीर: एक दिन में 2 लाख से ज्यादा मामलों का समाधान, करोड़ों का अवार्ड पारित

कोठारी नदी क्षेत्र में दबिश

इसी कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम ने सांगानेर क्षेत्र के अंतर्गत कोठारी नदी क्षेत्र के नाले के पास दबिश दी। यहां अवैध शराब निर्माण के लिए तैयार की गई करीब 1100 लीटर वॉश को मौके पर ही नष्ट किया गया। अधिकारियों के अनुसार यह वॉश अवैध हथकड़ शराब बनाने के उद्देश्य से संग्रहित की गई थी, जिसे नष्ट कर बड़ी अनहोनी को रोका गया।

अवैध कारोबारियों में हड़कंप

आबकारी विभाग की इस सख्त कार्रवाई से सांगानेर और आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। लगातार हो रही कार्रवाइयों से यह संदेश स्पष्ट हो गया है कि अवैध शराब के धंधे को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

चंदौली के बाघी कस्बे में हिरण के ड्रामे से मची हलचल, कैसे हुआ रेसक्यू, जानिए पूरी कहानी

अभियान रहेगा जारी

विभागीय अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। आमजन से भी अपील की गई है कि वे इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत आबकारी विभाग को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 22 December 2025, 10:40 AM IST