Bhilwara: रेस्टोरेंट पर आबकारी पुलिस की छापेमारी, अवैध शराब के साथ होटल संचालक गिरफ्तार

राजस्थान के भीलवाड़ा में शुक्रवार रात को आबकारी विभाग ने एक रेस्टोरेंट पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आबकारी पुलिस को बड़ी मात्रा में बियर के साथ शराब बरामद हुई।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 October 2025, 6:16 AM IST
google-preferred

Bhilwara: जनपद में आबकारी विभाग ने शुक्रवार रात को बड़ी कार्रवाई की। आबकारी विभाग ने शहर  कोतवाली थाना क्षेत्र एक रेस्टोरेंट पर छापेमारी की। इस दौरान होटल से 17 बोतलें बियर व विभिन्न ब्रांड के पव्वे जब्त हुए। पुलिस ने होटल के संचालक को भी गिरफ्तार किया है।

होटल संचालक की पहचान जैकी पिता ईश्वरलाल आसीजा, निवासी आगरा, हाल निवासी मुकाम सोलंकी टॉकीज के पास भीलवाड़ा के रूप में हुई है।

होटल से अवैध वियर की बोतल बरामद

जानकारी के अनुसार अवैध शराब की सूचना पर आबकारी पुलिस ने होटल में छापेमारी की। इस दौरान होटल से17 बोतलें बियर व विभिन्न ब्रांड के पव्वे जब्त हुए। होटल शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ज्योतिनगर क्षेत्र में संचालित था।

Video: भीलवाड़ा में जलेगी आग, उठेगा रोमांच- ‘एडवेंचर विद फायर’ में आंचल कुमावत का दिखेगा जादू का जलवा

जिला आबकारी अधिकारी गौरव मणी जोहरी के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया गया। मुखबिर की सूचना पर आबकारी पुलिस ने दबिश देकर कार्यवाही को दिया अंजाम दिया। जिस होटल पर छापेमारी की गई उसका नाम बी टाउन है।

प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई ने बताया कि सूत्रों से खबर मिली कि एक होटल में अवैध शराब बिक रही है। इस सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची और होटल पर छापमारी कर अवैध शराब को जब्त किया और होटल संचालक को गिरफ्तार किया। इस दौरान कई लोग मौके से भाग गए। इस मौके पर आबकारी सीआई मुकेश वैष्णव सहित आबकारी पुलिस की टीम तैनात थी।

इस होटल पर हुई कार्रवाई

 

आबकारी विभाग ने बताया कि होटल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। होटल संचालक से इस मामले में पूछताछ की जा रही । आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से संदिग्ध होटल और ढाबों में हड़कंप मच गया है।

 

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 24 October 2025, 10:24 PM IST