Everest Base Camp

आज नेपाल दुनिया के सबसे बड़े ट्रेकिंग और पर्वतारोहण केंद्रों में से एक बन चुका है। एवरेस्ट बेस कैंप, अन्नपूर्णा बेस कैंप, लांगटांग, मनास्लु और अपर मुस्तांग जैसे ट्रेक रूट्स हर साल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। बर्फीली चोटियाँ, गहरी घाटियाँ, स्वच्छ झीलें और बहते झरने नेपाल को एडवेंचर टूरिज्म का हब बनाते हैं। यहां पर्वतारोहण केवल खेल नहीं, बल्कि साहस, आत्म-अनुशासन और प्रकृति के साथ सामंजस्य का प्रतीक है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 30 December 2025, 6:30 PM IST
google-preferred

Published : 
  • 30 December 2025, 6:30 PM IST

Advertisement
Advertisement