संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी: गाजा में शुरू हो चुका है अकाल, इस्राइल और दुनिया पर उठे सवाल

संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थित इंटीग्रेटेड फूड सिक्योरिटी फेज क्लासिफिकेशन (IPC) की हालिया रिपोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि गाजा पट्टी में अकाल की स्थिति शुरू हो चुकी है। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी फ्लेचर ने बताया कि खाद्य सामग्री सीमा पर जमा है, लेकिन इस्राइल द्वारा लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के कारण यह लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 23 August 2025, 9:34 PM IST
google-preferred

New Delhi: संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थित इंटीग्रेटेड फूड सिक्योरिटी फेज क्लासिफिकेशन (IPC) की हालिया रिपोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि गाजा पट्टी में अकाल की स्थिति शुरू हो चुकी है। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी फ्लेचर ने बताया कि खाद्य सामग्री सीमा पर जमा है, लेकिन इस्राइल द्वारा लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के कारण यह लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है। उन्होंने इस अकाल को “उपजाऊ जमीन से कुछ सौ मीटर की दूरी पर पड़ा अकाल” बताते हुए कहा कि यह सिर्फ आंकड़ों का मामला नहीं है, बल्कि हजारों इंसानों की जिंदगियों की एक गहरी कहानी है।

बच्चे और कमजोर वर्ग सबसे अधिक प्रभावित

फ्लेचर ने कहा कि इस अकाल का सबसे गंभीर प्रभाव बच्चों और कमजोर वर्गों पर पड़ रहा है। "यह अकाल पहले इंसान की गरिमा छीनता है, फिर जीवन। माता-पिता को यह कठिनाई होती है कि वे किस बच्चे को खिलाएं और किसे भूखा छोड़ें।" उन्होंने यह भी बताया कि गाजा में मीडिया को रिपोर्टिंग की अनुमति नहीं है, जबकि यह 21वीं सदी का ऐसा अकाल है जो ड्रोन और अत्याधुनिक हथियारों की निगरानी में हो रहा है।

दुनिया की जिम्मेदारी और सवाल

फ्लेचर ने इस अकाल को पूरी दुनिया का संकट बताया और कहा कि यह हम सभी के सामने हो रहा है, और हम इसके लिए जिम्मेदार भी हैं। उन्होंने कहा, "यह अकाल हमें सवाल पूछता है – ‘तुमने क्या किया?’ यह संकट क्रूरता से उत्पन्न हुआ, प्रतिशोध से सही ठहराया गया और उदासीनता व मिलीभगत से जारी रखा गया है।" उन्होंने यह भी कहा कि यह स्थिति पूरी दुनिया को झकझोरने और शर्मिंदा करने के लिए काफी है।

तात्कालिक कार्रवाई की मांग

संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य वैश्विक नेताओं से तुरंत युद्धविराम की अपील की है। उन्होंने सीमा चौकियों को खोलकर गाजा में बड़े पैमाने पर भोजन और दवाइयों की आपूर्ति करने की मांग की। "अब बहुत हो चुका है। हजारों लोगों के लिए समय बीत चुका है, लेकिन बाकी लोगों को अभी भी बचाया जा सकता है," फ्लेचर ने कहा।

Delhi NCR Weather: सावधान! दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश की चेतावनी, इन जिलों को लेकर किया अलर्ट

गाजा में मौतों और तबाही का आंकड़ा

अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि कुपोषण और भूख के चलते अब तक 273 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें 112 बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा, अक्टूबर 2023 से इस्राइल के हमलों में 62,622 लोग मारे गए हैं और 1.57 लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस भयानक स्थिति के बीच राहत कार्यों और शांति स्थापना की बेहद जरूरत है।

ग्रेटर नोएडा से दिल दहला देने वाली घटना, दहेज के लोभी ससुरालवालों ने पेट्रोल डालकर बहू को जिंदा जलाया

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 August 2025, 9:34 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement