Site icon Hindi Dynamite News

शेयर मार्केट में बड़ा धमाका! LG Electronics ला रहा है 15,000 करोड़ का IPO, क्या करें निवेशक?

LG Electronics अक्टूबर 2025 में भारत में ₹15,000 करोड़ का IPO लॉन्च करने जा रही है। कंपनी अपनी भारतीय यूनिट में 15% हिस्सेदारी बेचेगी। यह साल 2025 का अब तक का सबसे बड़ा IPO बन सकता है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
शेयर मार्केट में बड़ा धमाका! LG Electronics ला रहा है 15,000 करोड़ का IPO, क्या करें निवेशक?

New Delhi: अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश के मौके की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है। दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG Electronics भारत में अपनी यूनिट के जरिए बड़ा आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ₹15,000 करोड़ के आईपीओ के जरिए अपनी भारतीय यूनिट की 15% हिस्सेदारी बेचने की योजना में है। इसके लिए कंपनी 10.2 करोड़ शेयर जारी करेगी। यह साल 2025 का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है।

कब लॉन्च होगा IPO?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का यह मेगा आईपीओ अक्टूबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल-मई में इसे लॉन्च करने का विचार किया था, लेकिन उस समय बाजार में अस्थिरता, टैरिफ को लेकर अनिश्चितता और कम वैल्यूएशन के चलते इसे टाल दिया गया था। अब जबकि भारतीय प्राइमरी मार्केट में फिर से तेजी लौट आई है, एलजी को अक्टूबर का महीना मुफीद लग रहा है।

LG Electronics ला रही मेगा IPO

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) कंपनी ने दिसंबर 2024 में ही फाइल कर दिया था और अब उसे मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी भी मिल गई है। इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स के तौर पर मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया को नियुक्त किया गया है। जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू का रजिस्ट्रार रहेगा।

IPO लॉन्च का सही वक्त क्यों?

वर्तमान में भारतीय प्राइमरी मार्केट में निवेशकों का रुझान काफी बढ़ा हुआ है। साल 2025 में अब तक 30 से अधिक कंपनियां अपने आईपीओ से ₹60,000 करोड़ से ज्यादा जुटा चुकी हैं। इनमें सबसे बड़ा इश्यू HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का रहा, जिसने ₹12,500 करोड़ का फंड जुटाया। एलजी का आईपीओ इस आंकड़े को पीछे छोड़ने की क्षमता रखता है।

इसके अलावा टाटा कैपिटल (₹17,200 करोड़), ग्रो, मीशो, फोनपे, बोट, वीवर्क इंडिया, लेंसकार्ट, फिजिक्स वाला, और शैडोफैक्स जैसे बड़े नाम भी अपनी पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इस लिस्ट में एक और चमकदार नाम जोड़ने जा रही है।

टाटा ग्रुप की TCS को झटका: 2025 में शेयरों में भारी गिरावट, मार्केट कैप 10.93 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

क्या करें निवेशक?

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स एक भरोसेमंद ब्रांड है और भारतीय बाजार में इसकी मजबूत पकड़ है। इसके आईपीओ को लेकर बाजार में पहले से ही उत्साह है। हालांकि, बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि निवेश से पहले हर निवेशक को अपना रिसर्च और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Stock Market: शेयर मार्केट में BOOM, पहली बार सेंसेक्स पहुंचा 85000 पार

इस आईपीओ से निवेशकों को एक बड़े और स्थिर ब्रांड में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा, और यह उन निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो लंबे समय के नजरिए से सोचते हैं।

Exit mobile version