बृजमनगंज थाने में एसपी सोमेंद्र मीणा का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग व्यवस्था में सुधार को लेकर दिए सख्त निर्देश

जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने सोमवार को बृजमनगंज थाने का औचक निरीक्षण किया। उनके इस दौरे से पुलिसकर्मियों में हड़कंप की स्थिति रही, वहीं एसपी ने थाने की व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Brijmanganj (Maharajganj):  जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने सोमवार को बृजमनगंज थाने का औचक निरीक्षण किया। उनके इस दौरे से पुलिसकर्मियों में हड़कंप की स्थिति रही, वहीं एसपी ने थाने की व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज, संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान एसपी मीणा ने सबसे पहले थाना परिसर का जायजा लिया और साफ-सफाई तथा पर्यावरण की स्थिति पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने जीडी कार्यालय, आवासीय बैरक, सीसीटीएनएस कक्ष, सीसीटीवी कैमरे, आईजीआरएस कार्यालय, बंदीगृह और भोजनालय का निरीक्षण करते हुए मौजूद सुविधाओं और कमियों को गंभीरता से लिया।

उन्होंने थाने के अभिलेखों की भी गहन जांच की। इस दौरान अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर और सक्रिय अपराधी रजिस्टर जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक देखा और यह सुनिश्चित किया कि सभी अभिलेख अद्यतन हों और विधिवत रूप से संधारित किए जाएं।

एसपी सोमेंद्र मीणा ने थाने के पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि वे अपने कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि जनता को न्याय दिलाना और अपराध पर नियंत्रण रखना पुलिस का पहला कर्तव्य है, जिसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आगामी श्रावण मास और त्योहारों को लेकर भी एसपी ने विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बीट आरक्षियों और मुख्य आरक्षियों को अपने-अपने क्षेत्र में अधिक सक्रिय रहने, लगातार गश्त करने और जन शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने का आदेश दिया।

एसपी ने यह भी कहा कि थाना स्तर पर जवाबदेही बढ़ाई जाएगी और सभी कर्मियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे आमजन के साथ सौम्य व्यवहार करते हुए समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करें। उनके इस निरीक्षण को पुलिसिंग में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे पहले भी एसपी सोमेंद्र मीणा जनपद के कई अन्य थानों का दौरा कर चुके हैं और लगातार कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 29 July 2025, 9:23 PM IST