

भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि GST में कटौती के बाद ऑटो सेक्टर में रिकॉर्ड बुकिंग और डिलीवरी हुई है। मारुति और टाटा जैसी कंपनियों को पहले ही दिन लाखों पूछताछ और हजारों ऑर्डर मिले।
संबित पात्रा का दावा
New Delhi: भाजपा नेता और प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा GST दरों में की गई कटौती का सीधा लाभ आम उपभोक्ताओं और उद्योगों को मिलना शुरू हो गया है। उन्होंने दावा किया कि ऑटोमोबाइल और दवा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में रिकॉर्ड बिक्री और कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
पात्रा ने कहा कि GST सुधारों के पहले ही दिन, देश की दो प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों मारुति सुजुकी और हुंडई ने इतिहास रच दिया। उनके अनुसार, मारुति सुजुकी ने 25,000 से अधिक कारों की डिलीवरी की जबकि 80,000 से ज्यादा पूछताछ दर्ज हुईं। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि लोगों ने GST में बदलाव का सीधा स्वागत किया है।
भाजपा प्रवक्ता ने मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी पार्थो बनर्जी के हवाले से कहा, यह रिपोर्ट अभूतपूर्व है। ऐसा कुछ पिछले 35 वर्षों में नहीं देखा गया है। पहले ही दिन इतनी बड़ी संख्या में बुकिंग और डिलीवरी से साफ है कि बाजार में उपभोक्ताओं का भरोसा लौटा है।
मारुति और टाटा
पात्रा ने कहा कि केवल मारुति ही नहीं, टाटा मोटर्स को भी पहले दिन लगभग 20,000 पूछताछ प्राप्त हुईं, जिनमें से कई डिलीवरी उसी दिन कर दी गईं। उन्होंने बताया कि कंपनियों को अब रोजाना 30,000 से अधिक डिलीवरी की उम्मीद है, जिससे ऑटो उद्योग में नई जान आ गई है।
इसके साथ ही, संबित पात्रा ने दवाओं की कीमतों में आई भारी गिरावट पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी सामान्य बीमारियों की दवाओं की कीमतों में कमी आई है। उन्होंने उदाहरण दिया कि Telma 40 नामक दवा की कीमत ₹227 से घटकर ₹212 हो गई है।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
पात्रा ने कहा कि कैंसर जैसे गंभीर रोगों के इलाज की लागत में भी विशेष रूप से बड़ी राहत मिली है। उन्होंने उदाहरण दिया कि 'Phesgo' नामक कैंसर इंजेक्शन जिसकी कीमत पहले ₹3,93,742 थी, अब उसमें ₹28,000 तक की गिरावट आई है। यह बदलाव सीधे तौर पर लाखों मरीजों के जीवन पर सकारात्मक असर डालेगा।
नई GST दरें लागू, क्या आईफोन की कीमत पर कोई असर पड़ा है? पढ़िए पूरी खबर
संबित पात्रा ने इस कदम को GST सुधारों के दूसरे चरण की शुरुआत बताया और कहा, कोई भी बड़ा आर्थिक सुधार रातोंरात असर नहीं दिखाता, लेकिन आज हम इसके प्रत्यक्ष परिणाम देख रहे हैं। GST युक्तिकरण और दरों का समायोजन जनता और उद्योग दोनों के हित में है। उन्होंने कहा कि ये सारे बदलाव 'सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन' की नीति के अंतर्गत किए गए हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को एक सशक्त आर्थिक दिशा में ले जा रहे हैं।