Site icon Hindi Dynamite News

तिरंगा झंडा निकालने को लेकर प्रधान पति के साथ मारपीट, प्रधानपति का काटा कान; गंभीर घायल

यूपी के औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्योंटरा में 13 अगस्त 2025 को तिरंगा यात्रा की तैयारी के दौरान हुई मारपीट की घटना से संबंधित है। ग्राम प्रधान मीना देवी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब डीएम के आदेश पर तिरंगा यात्रा की तैयारी चल रही थी। कुछ युवकों 10-15 लोगों ने यात्रा की तारीख 13 अगस्त पर आपत्ति जताई और कहा कि यह 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जानी चाहिए।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
तिरंगा झंडा निकालने को लेकर प्रधान पति के साथ मारपीट, प्रधानपति का काटा कान; गंभीर घायल

Auraiya: यूपी के औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्योंटरा में 13 अगस्त 2025 को तिरंगा यात्रा की तैयारी के दौरान हुई मारपीट की घटना से संबंधित है। ग्राम प्रधान मीना देवी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब डीएम के आदेश पर तिरंगा यात्रा की तैयारी चल रही थी। कुछ युवकों 10-15 लोगों ने यात्रा की तारीख 13 अगस्त पर आपत्ति जताई और कहा कि यह 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जानी चाहिए। इस बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। इस दौरान ग्राम प्रधान के पति, अखिलेश पांडे, के साथ मारपीट की गई, जिसमें उनके कान में चोट आई और दबंगों द्वारा उन पर हमला किया गया। घटना की सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस और सीओ सिटी तुरंत मौके पर पहुंचे। और जाट प्रताप शुरू कर दी।

वही इस संबंध में क्योटरा ग्राम प्रधान मीना पांडे ने बताया । डीएम साहब का ऑर्डर था कि आज प्रधान जी आपको रैली निकालनी है तिरंगा रैली। मेरी तबीयत भी बहुत खराब थी पर मैंने सोचा कि एक दिन की तिरंगा रैली है। हम तो पंचायत घर के अंदर बैठे थे सभी लोग तैयारी कर रहे थे। झंडा ले नहीं पाई तब तक मयंक दुबे पूरी पार्टी लेकर आई और बोले रैली तो 15 तारीख को निकल जाएगी आज क्यों निकल रही हो। हमने कहा कि हमको तो आर्डर मिला है डीएम साहब का हम तो निकालेंगे। तो आज क्यों निकल रहे हो इसी में विवाद हो गया और यह लड़ने लगी और मरने लगे15 से 20, लड़के थे।

गांव के भी थे और औरैया के भी थे यह लोग मरने लगे और इसके साथ-साथ छेड़खानी भी की, जैसी हम लोग निकल कर बाहर आई और देखा तो लड़ाई होने लगी। वहीं के ग्राम प्रधान मीना पांडे ने बताया कि अखिलेश पांडे जी का मयंक पांडे ने कान काट लिया 2 दिन पहले गांव में ही दंगल हो रहा था और वह लड़ाई के लिए फिर रहा था। उसे बचा तो आज उसने आकर यह बवाल खड़ा कर दिया। वही ग्राम प्रधान ने बताया कि मेरी कोई भी पुरानी रंजिश नहीं थी। वह प्रधानी का चुनाव लड़ना चाहता है। ग्राम प्रधान ने बताया चुनाव आ जाए तब चुनाव लड़ लेना अभी 8 महीने हैं। हम न्याय चाहते हैं और इन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

वही संबंध में सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया। आज दिनांक ,13 अगस्त को 9:30 के आसपास प्रभारी औरैया को सूचना प्राप्त हुई ग्राम क्योंटरा में अखिलेश पांडे पत्नी श्रीमती मीना पांडे जो की ग्राम प्रधान है। उनके ऊपर कुछ लोगों ने हमला करके मारपीट किया है। इस सूचना पर थाना कोतवाली प्रभारी में फोर्स पहुंच गए थे प्रथम दृष्टियों जांच से यह पाया गया। ग्राम पंचायत भवन में आगामी त्यौहारों को लेकर ग्राम पंचायत भवन में ग्राम प्रधान व उनकी पत्नी के साथ कुछ लोगों के साथ मीटिंग की जा रही थी। इसी बीच गांव के कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया था।

इनके द्वारा आपत्ति की गई है कुछ लोगों द्वारा मारपीट की घटना पांच साथी शामिल थे जिसमें मयंक दुबे, आयुष चतुर्वेदी चार-पांच लोग प्रधान के साथ मारपीट की गई। कान के ऊपर चोट आई हैं। उपचार के दौरान अखिलेश पांडे को शीघ्र ही अस्पताल भेज दिया गया है। जो खतरे से बाहर है अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी मौके पर आयुष चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और लोगों को गिरफ्तारी का प्रयास कर रहे हैं।शांति व्यवस्था कायम है। लाइन ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।

Exit mobile version