

महराजगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुदलापुर में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. अमित कुमार जायसवाल पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। विधायक की शिकायत के बाद सीएमओ ने गंभीरता से मामला संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच का निर्देश दिया है।
सीएमओ ने दिये जांच के आदेश
महराजगंज: जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुदलापुर में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. अमित कुमार जायसवाल पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और कार्य में लापरवाही के आरोपों के चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने डॉक्टर का जून माह का वेतन रोक दिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह कार्रवाई क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की ओर से की गई शिकायत के बाद की गई है। विधायक ने आरोप लगाया था कि डॉ. जायसवाल पिछले काफी समय से नियमित रूप से अपनी ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर नहीं मिल पा रही हैं।
विधायक की शिकायत के बाद सीएमओ ने गंभीरता से मामला संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच का निर्देश दिया है। इस क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा के अधीक्षक डॉ. ईश्वर चंद विद्यासागर को नोटिस जारी कर मई 2025 से अब तक की उपस्थिति रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही, ओपीडी पंजिका की छायाप्रति और अन्य दस्तावेजों सहित एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि डॉ. जायसवाल की अनुपस्थिति से ग्रामीणों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि रिपोर्ट में लापरवाही की पुष्टि होती है तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच स्वास्थ्य विभाग में एक स्थानांतरण भी किया गया है। आयुष चिकित्सक डॉ. कालिंदी सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल से स्थानांतरित कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजही में तैनात किया गया है। यह बदलाव भी स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु बनाने और संसाधनों के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से किया गया है।