

नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ की बैठक में अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने पारदर्शिता और उत्पादकों की सुविधा को सर्वोपरि बताते हुए तकनीकी सुधारों की घोषणा की। प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी ने संगठन की मजबूती और आपसी विश्वास को दर्शाया।
नैनीताल दुग्ध संघ
Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रशासनिक भवन में आयोजित एक अहम बैठक ने यह साबित कर दिया कि संगठन का नेतृत्व न केवल सजग है, बल्कि उत्पादकों के हितों के लिए सक्रियता से काम कर रहा है। अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में ना केवल दुग्ध समितियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई, बल्कि उनके समाधान हेतु तत्काल कदम भी उठाए गए।
बैठक की शुरुआत पारंपरिक स्वागत और सम्मान के साथ हुई। प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष बोरा का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ ही, आँचल दुग्ध संघ परिवार ने प्रथम बार बैठक में पहुँचे जिला पंचायत सदस्य (गौलापार चोरगलिया क्षेत्र) के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि श्री अर्जुन बिष्ट का भी अभिनंदन किया। इस दौरान संघ के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के बीच आपसी सहयोग और विश्वास की झलक स्पष्ट दिखाई दी।
Haridwar: भविष्य की तकनीकी क्रांति की ओर बढ़ा कदम, राजकमल कॉलेज में एआई कार्यशाला आयोजित
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने कहा, “दुग्ध उत्पादकों का हित और उनकी उन्नति ही हमारी प्राथमिकता है। संघ की हर योजना में पारदर्शिता और सुविधा को सर्वोपरि रखा जाएगा।”
इस दृष्टिकोण को क्रियान्वित करने की दिशा में एक ठोस कदम उठाते हुए, उन्होंने दो दुग्ध समितियों को इलेक्ट्रॉनिक गरवर मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इन मशीनों से दूध संग्रहण, तोल और भुगतान की प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी, त्वरित और त्रुटिहीन होगी।
बैठक में जसपुर, सोनिया, नई बस्ती, सदनपुर, किशनपुर सहित क्षेत्र की कई प्रमुख दुग्ध समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी प्रतिनिधियों ने खुले मन से अपने सुझाव और समस्याएं साझा कीं। अधिकांश प्रतिनिधियों ने संघ की कार्यशैली की सराहना करते हुए तकनीकी सहयोग और वित्तीय पारदर्शिता के लिए किए जा रहे प्रयासों को समय की मांग बताया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि योगेश वर्गली, जितेंद्र सिंह चुफाल, प्रकाश पांडे, ललित तिवारी, सतवंत सिंह, महेंद्र पचवाछी, हरदेव सिंह आदि मौजूद रहे।
Haldwani News: दमुवाढूंगा में जमीन खरीद-बिक्री और निर्माण पर रोक, SDM ने जारी किया सख्त आदेश
संघ के अधिकारी वर्ग की ओर से प्रभारी P\&I सुभाष बाबू, मार्ग प्रभारी पदमा आर्या, कलावती भौर्याल और अन्य कर्मठ कर्मचारियों ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
No related posts found.